दुनिया के 10 सबसे कठिन एग्जाम, लिस्ट मे तीन भारत के भी शामिल 0.01% लोग ही हो पाते है पास

दुनिया के 10 सबसे कठिन एग्जाम, लिस्ट मे तीन भारत के भी शामिल 0.01% लोग ही हो पाते है पास

क्या आप जानते है कौन से है दुनिया के 10 सबसे कठिन एग्जाम आइए आज हम आपको बताते है

दुनिया के 10 सबसे कठिन एग्जाम जानिए कौन कौन से है

1. GAOKAO EXAM: यह चीन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रवेश परीक्षा है, चीनी की भाषा में इस परीक्षा को हाय एग्जाम कहा जाता है और यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है इस एग्जाम को पास करने के बाद ही चीनी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है।

2. JEE ADVANCED: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्नातनक स्तर पर प्रवेश के लिए जे.ई.ई एडवांस्ड की परीक्षा होती है, माना जाता है कि यह भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसमें रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी विषयों के प्रश्न पत्र होते हैं, भारत में जगह-जगह पर इसकी तैयारी करने के लिए प्रशिक्षण संस्था खुली है।

3. CIVIL SERVICES EXAM: UPSC CIVIL SERVICES EXAM भारत की एक प्रतियोगी परीक्षा है, इस परीक्षा में पास होने के बाद भारत सरकार केंद्रीय व राज्य प्रशासन के लिए सिविल सेवाओं के अधिकारी आईपीएस पुलिस अधिकारी चुने जाते हैं। UPSC एक सर्वोच्च निकाय है जो विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करता है, सिविल सर्विसेज परीक्षा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा में से एक है।

4. MENSA EXAM: मेन्सा एग्जाम के जरिए लोगों का (I.Q) आईक्यू टेस्ट मापा जाता है, यह एक तरह का ग्लोबल समिति है, इसमें शामिल होने के लिए मेन्सा आइक्यू टेस्ट में 98% या उससे ज्यादा स्कोर प्राप्त करना अनिवार्य है, इस परीक्षा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा नहीं है।

5. GRE- ( GRADUATE RECORD EXAMINATIONS ) यह एक मानकीकृत जांच परीक्षा है जो विशेष रूप से अमेरिका में होता है, तथा अंग्रेजी भाषा वाले अन्य देशों में भी कराया जाता है, यह परीक्षा स्नातक स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए होता है।

6. CHARTERED FINANCIAL ANALYST: इस परीक्षा को सी.एफ.ए इंस्टीट्यूट के द्वारा आयोजित किया जाता है, इसकी मान्यता दुनिया भर में है, यह परीक्षा तीन स्तरों में कराई जाती है जिनका नाम स्तर I, II, और III है. यह परीक्षा बहुत ही कठिन होता है और पेशेवरों के लिए फायदेमंद होता है, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्नातक की डिग्री या स्नातक के अंतिम वर्ष में होना चाहिए।

7. CISCO CERTIFICATIONS EXAMS: यह परीक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में करियर बनाने वाले लोगों के लिए एक राह है, इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को करियर में आगे बढ़ने के लिए मदद मिलती है। यह परीक्षा नेटवर्किंग की बात, नेटवर्क एक्सेस, आईपी कनेक्टिविटी, आईपी सेवाओं सुरक्षा स्वचालन और प्रोग्राम एबिलिटी से जुड़ा होता है।

8. GATE EXAM- (GRADUATE APTITUDE TEST IN ENGINEERING) यह भारत में आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है, इस एग्जाम के जरिए यह पता किया जाता है कि छात्र इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला और मानविकी जैसे विषयों को कितना समझते हैं।

9. ALL SOULS PRIZE FELLOWSHIP EXAM: इस परीक्षा को पहले पुरस्कार फलों के रूप में जाना जाता था, इस कॉलेज में 150 या इससे भी अधिक उम्मीदवारों में से किसी दो का चुनाव किया जाता है, फेलोशिप 7 साल चलती है और इसे बीच में छोड़ा नहीं जाता है।

10. MASTER SOMMELIER DIPLOMA EXAM : यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, यह परीक्षा चार स्तर में होता है इंट्रोडक्टरी, सर्टिफाइड, एडवांस्ड और मास्टर सोमेलियर, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी नहीं है कि होटल इंडस्ट्री में अनुभव हो।

चावल का कटोरा

GK सवाल : भारत के किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *