क्रिकेट न्यूज : दोस्तो , क्रिकेट के खेल में कई शानदार बल्लेबाज आए और गए, कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर भी गए । कई खूंखार बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराया। आपको बता दें की क्रिकेट के खेल मे एक बल्लेबाज ऐसा भी था जिसने टेस्ट मैच में एक भी छक्का लगाए बिना सभी गेंदबाजों को “खून” के आंसू तक रुलाने मे मजबूर कर दिया । खेल के दो दिनों तक टॉप क्लास के ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज विकेट के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन रामायण के अंगद पात्र की तरह बल्लेबाज 13 घंटे क्रीज पर डटे रहे और टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
यह साल 1938 का था जब ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। ओपनिंग बल्लेबाज के रूप मे लियोनार्ड हटन ने पारी की शुरुआत की, हर गेंद को अहमियत देने का दृढ़ संकल्प किया। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने अंगद की तरह क्रीज पर मजबूती से खड़े होकर पचास रन बनाए और फिर बिना छक्का लगाए आराम से अपना शतक पूरा किया। शतक के बाद भी इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों पर दबदबा बनाए रखा।
लियोनार्ड ने पूरे 13 घंटे बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने किसी भी बल्लेबाज के द्वारा एक पारी में सबसे ज़्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक यानि की 86 साल बाद भी कायम है। लियोनार्ड ने इस मैच में 847 गेंदों का सामना कर 364 रन बनाए। इस पारी के बाद लियोनार्ड का नाम क्रिकेट जगत में आग की तरह फैल गया। लियोनार्ड के तिहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 903 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 201 रन ही बना सकी और दूसरी पारी में 123 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने इस मैच में 579 रनों से बड़ी जीत हासिल की।