भरतीय टीम न्यूज: आपको बता दें कि भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो टैलेंटेड होने के बावजूद भी टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट नहीं हो पाते हैं। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण सिलेक्टर्स को उन खिलाड़ियों के टैलेंट शायद दिखाई ना देते हो या फिर राजनीति का शिकार बन जाते होंगे। वहीं इसी बीच हाल ही में ईरानी कप में मुंबई और रेस्ट आफ इंडिया के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रही है। जी हां आपको बता दे कि मुंबई की तरफ से सरफराज खान ने डबल सेंचुरी लगाकर सभी के दिलों में खलबली से मचा दी है। वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने बल्ले से आग उगलते हुए सभी गेंदबाजों पर बोलबाला काश है।
अभिमन्यु ईश्वरन ने बल्ले से उगला आग
आपको बता दे की अभिमन्यु इस्वरण ने ईरानी कप में बेहद ही लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए सतकीय पारी खेलकर सभी के दिलों में राज करने लगे हैं। जी हां इस शतकीय पारी से हर कोई अभिमन्यु स्मरण का तारीफ करता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दे की पांच पारियों में बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ने काफी सारे रन बनाए हैं। पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए, दूसरी पारी में 116, तीसरी में 19 चौथे, में 157 और पांचवें पारी में 13 रन बनाया। इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में खेले गए ईडन गार्डन मुकाबले में डबल सेंचुरी भी बनाई थी। वही इसके अलावा आपको बता दें कि ईरानी कप में खेले जा रहे हैं मुंबई के खिलाफ 191 रन बनाकर मुकाबला को एक बार फिर से लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन बदकिस्मती से अभिमन्यु ने अपना विकेट गवा दिया है।
अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया मैं शामिल होकर भी नहीं मिला डेब्यु का मौका
आपको बता दें कि अभिमन्यु साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल तो किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। 29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन अभी भी स्ट्रगल कर रहे हैं कि कब उन्हें भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा। हालांकि फिलहाल के समय में ईरानी कप में तो लाजवाब बल्लेबाजी करके दिखाया है, अब देखना यह है कि क्या बीसीसीआई इन्हे भारतीय टीम में शामिल करती है और डेब्यू करने का मौका देती है या नहीं।