ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा ने, सूर्या, हार्दिक, बुमराह को किया इग्नोर, इन्हे बताया वर्ल्ड कप का हीरो

जैसा कि हम सभी को पता है टीम इंडिया इस साल t20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी के अंडर में बेहतरीन जीत हासिल करी थी। एक तरफा साउथ अफ्रीका के पक्ष में मुकाबला चला जा चुका था, लेकिन अंत के 2 ओवर में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पलट वार किया। जिसमें सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी से टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। बता दें कि जब सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का कैच पकड़ा बुमराह की घातक गेंदबाजी ने विकेट पर विकेट लिए और हार्दिक पांड्या के ओवर में क्लासेन का विकेट जाना भारत के लिए चैंपियन बनने में सबसे बड़ा योगदान यहीं रहा था। लेकिन हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत का नाम लिया है, उन्होंने बताया है कि इस खिलाड़ी का फाइनल में भी बहुत बड़ा योगदान था।

रोहित शर्मा ने, सूर्या, हार्दिक, बुमराह को किया इग्नोर,  इन्हे बताया वर्ल्ड कप का हीरो

 

बिना कोई योगदान के महान बन गए ऋषभ पंत, रोहित शर्मा ने खोला बड़ा राज 

 

आप लोग यही सोच रहे होंगे कि ऋषभ पंत ने ऐसा क्या कर दिया कि उन्हें t20 विश्व कप का सबसे बड़ा विजेता माना जा रहा है। आपको बता दें कि t20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को ऋषभ पंत जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज से काफी ज्यादा उम्मीद थी। लेकिन उस फाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल पाए थे। जिसके कारण सभी लोग इनसे नाराज हो गए थे। लेकिन अब जाकर कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को फाइनल के जीत का क्यों क्रेडिट दिया है, उसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

 

इस तरीके से ऋषभ पंत ने दिया है अपना योगदान

आपको बता दें कप्तान रोहित शर्मा ने t20 विश्व कप 2024 के फाइनल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, यह खुलासा यह है कि जब भारतीय टीम को 30 गेंद में 30 रन रोकने थे, तब बीच में एक छोटा सा ब्रेक हो गया था, शायद आप लोगों को याद हो तब उसे समय हमारे ऋषभ पंत ने दिमाग लगाकर गेम को थोड़ा रोक दिया था। उस समय मैं फील्डिंग सेट कर रहा था। अचानक से ऋषभ पंत को देखा तो उसके घुटने में कुछ चोट सा लगा हुआ है तो टेपिंग वगैरा करने लगा था। उसने गेम को थोड़ा धीमा कर दिया था, ऐसा इसलिए उसने किया, क्योंकि गेम बहुत तेजी से चल रहा था मुकाबला बहुत जल्दी खत्म होने वाला था। उस टाइम बल्लेबाज यही सोचता है कि मेरा रिदम ना खराब हो जाए जिस कारण से ऋषभ पंत ने ऐसा करने को सोचा।

इसके बाद आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने आगे बताया कि मैं फील्डिंग सेट कर रहा था और अपने गेंदबाजों से बात कर रहा था फिर मैंने अचानक से देखा कि ऋषभ पंत नीचे गिर गया है। जिस पर फिजियोथेरेपी डॉक्टर आए हुए थे और उसके घुटनों पर टेप लगा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ क्लासेंन भी बल्लेबाजी के लिए इंतजार कर रहे थे की मैच कब शुरू हो और इस तरह से मैच का रिदम टूटने पर हेनरीक कलासन अपना विकेट गवा देते हैं और हम लोग मैच को पूरी तरह से पलट कर रख देते हैं।

SURYA

सूर्य कुमार यादव का बड़ा बयान, वो न होता तो नहीं जीत पाते मैच, इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *