sanju

IND VS BAN खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा यह भारतीय खिलाड़ी, बाद सब देंगे BCCI को देंगे दोष

IND VS BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच T20 सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है वही आपको बता दें कि इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन संतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सलामी जोड़ी ने केवल 15 रन बनाकर विकेट गवा दिया। जी हां आपको बता दें कि इस जोड़ी पर सभी दर्शकों को काफी ज्यादा भरोसा था, कि यह जोड़ी आज तबाही मचाने वाली है, लेकिन उनमें से एक खिलाड़ी अपना विकेट शर्मनाक तरीके से गवा दिया।

 

IND VS BAN नहीं चले तो कभी नहीं चलेंगे अपने क्रिकेट करियर को बर्बाद कर रहे संजू 

 

आपको बता दें कि हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि संजू सैमसन है। जी हां संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ भारत के पारी की शुरुआत करते हुए केवल 10 रन बनाकर अपना विकेट गवा दिए। संजू सैमसंन ने अपना विकेट तस्कीन अहमद के गेंद पर मिड ऑफ पर खड़े रहे नजमुल हुसैन संतो के हाथों में कैच थमा दिया। बता दे कि संजू सैमसंन से काफी लोगों को उम्मीद बनी रहती है, कि यह आज लंबी पारी खेलेंगे लेकिन हमेशा संजू सैमसन यह करने में नाकामयाब हो जाते हैं। इस पारी में संजू सैमसन ने केवल 10 रन बनाया और दो चौके लगाए।If Sanju Samson doesn't play for India, it is India's loss": Aakash Chopra  recalls Gambhir's words after the opener's impressive batting in the first  T20I - Crictoday

 

बार-बार BCCI दे रही मौका लेकिन संजू का नहीं चल रहा बल्ला

आपको बता दें कि संजू सैमसंन को अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने के लिए बीसीसीआई काफी मौका देती है। लेकिन संजू सैमसन इस मौके का फायदा नहीं उठा पाते हैं हर बार उनके बल्ले से रन निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन अगर संजू सैमसंग इसी तरह प्रदर्शन करते रहें तो वह जल्द ही अपना कॅरियर खुद से बर्बाद कर लेंगे। हालांकि संजू सैमसन एक बहुत ही लाजवाब खिलाड़ी है, यह तो हम लोगों को पता है। संजू ने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी कुछ किया है। लेकिन फिलहाल भले ही उनका बल्ला ना चल रहा हो, लेकिन सभी को यही उम्मीद रहेगी कि भारत के लिए भी एक बड़ी पारी खेलें।

 

ind vs ban

IND vs BAN T20: नीतीश रेड्डी और रिंकू ने कही का नही छोड़ा, सालों साल याद रहेगी बांग्लादेश को ये हार, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *