जल्द ही मैदान में उतरेंगे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर.. भारतीय टीम की करेंगे कप्तानी, रोहित का कट सकता है पत्ता

नितीश कुमार रेड्डी ने कहा, यदि वो दो हमें सपोर्ट न किये होते तो

अपने दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश के विरुद्ध गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाने वाले युवा आल राउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने बैखोफ क्रिकेट खेलने के लिए लाइसेंस का क्रेडिट अपने कोच और कप्तान को दिया है. आंध्र प्रदेश के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार ने ७४ रन की पारी खेल करके भारत को 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद किया. इसके बाद गेंदबाजी से कमाल करते हुए 23 रन देकर दो विकेट भी झटक दिए. इससे बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 135 रन ही जुटा सकी और भारत में तीन मैचो की सीरीज को 2- 0 से जीत लिया

नितीश कुमार रेड्डी ने कहा

मैंन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिलने के बाद, नीतीश ने कहा, कि “भारत का प्रतिनिधित्व करना अद्भुत लगता है। मुझे इस पल पर बहुत गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हर चीज के लिए आभारी हूँ। मुझे कप्तान और कोच को श्रेय अवश्य देना चाहिए। उन्होंने मुझे मैदान में निडर क्रिकेट खेलने की अनुमति दी।” आपको बता दें कि, नीतीश को लिटन दास से शुरुआत में दो मौके मिले, लेकिन महमूदुल्लाह की नो-बॉल के कारण फ्री हिट पर छक्का लगाने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया।

नितीश कुमार रेड्डी ने आगे कहा 

उन्होंने कहा, “मैंने शुरुआत में अपना समय लिया, लेकिन उस नो-बॉल के बाद, सब कुछ मेरे हिसाब से हो गया। भारतीय टीम के लिए खेलना बहुत अच्छा लगता है। मैं इसी तरह खेलना जारी रखना चाहता हूँ और ऐसे अच्छे प्रदर्शन को दोहराना चाहता हूँ।” आपको बता दें कि भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, उसने पावरप्ले में 41 रन पर तीन विकेट खो दिए।

हार्दिक पंड्या की राह पर चलना चाहते हैं नितीश कुमार रेड्डी | ESPNcricinfo

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इस स्थिति ने उन्हें अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को परखने में मदद की। सूर्यकुमार ने कहा, “मैं इस तरह की स्थिति चाहता था। मैं अपने बल्लेबाजों (नंबर पांच, छह, सात) को ऐसी स्थिति में देखना चाहता था।”
रिंकू सिंह (53) और नीतीश के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 108 रन की साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, “मैं उन दोनों के लिए खुश हूं। उन्होंने बिल्कुल वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी मैं चाहता था। संदेश साफ है – नेट्स और फ्रेंचाइजी गेम में जो करते हो, वही करो। सिर्फ जर्सी बदली है, बाकी सब वही है।”

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *