IND vs NZ:भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे हैं 3 टेस्ट मैच सीरीज का आखिरी तीसरा टेस्ट मुकाबले भी खत्म हो चुका है। इस मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने भारत की जमीन पर जो कारनामा करके दिखाया है वह अभी तक कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। जी हां आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले गए वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम भारत को 25 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 3–0 से क्लीन स्वीप करके इतिहास बना डाला है। इससे पहले आज तक कोई भी टीम ने भारत को तीन या उससे अधिक टेस्ट मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया था। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2024 में खेले गए तीन टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम को क्लीन स्वीप करके इतिहास बना डाला है।
IND vs NZ:न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे भारत के झुक गए सर
आपको बता दे कि इस पूरे सीरीज में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। जी हां इस पूरे सीरीज में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर काफी ज्यादा दबाव बनाकर गेंदबाजी करी है। इस पूरे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान और विराट कोहली खराब फार्म से गुजरे हैं। तीनों टेस्ट मुकाबले में बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों का भी बल्ला नहीं चल पाया। बता दे की बेंगलुरु और पुणे में खेले गए दोनों टेस्ट मुकाबले में भारत पहले ही सीरीज को गवा चुकी थी। तीसरे मुकाबले में लाज बचाने के लिए भारतीय टीम ने पूरी कोशिश करी लेकिन नाकाम रहे। इस मुकाबले में भी भारत के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से एक भी योगदान देखने को नहीं मिला। जिस कारण से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के सामने अपना सर झुकाना पड़ गया और सीरीज में 3–0 से क्लीन स्वीप हो गए।
पंत की लड़ाई मैं भी नही हुआ बेहतरीन अंत
आपको बता दे तीसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन इस लक्ष्य को भी भारत पार नहीं कर पाई। 121 रन पर ही पूरी टीम इंडिया ऑल आउट हो गई। जिसके कारण भारत को काफी बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। वही इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऋषभ पंत ने अकेले दम पर लड़ाई लड़ने की कोशिश करी लेकिन, उन्होंने भी मुकाबला को बेहतर अंत नहीं दे पाए। आपको बता दें इस फाइनल मुकाबले मे ऋषभ पंत ने अर्धशतक तो अपने पूरे कर लिए लेकिन भारत को जीत ना दिला पाए।
एजाज पटेल की गेंदबाजी के आगे भारत के सभी बल्लेबाज हुए ढेर
बता दे कि मुकाबले में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए। वहीं इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लिया था। जो की कुल मिलाकर इस गेंदबाज के पास एक 11 विकेट खाते में आए। एजाज पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे भारत के सभी बल्लेबाज घुटने टेक दिए हैं।