Rinku Singh New House: KKR टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपना नया घर अलीगढ़ के ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में खरीद लिया है. 7 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज से पहले रिंकू सिंह ने अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट भी हो चले हैं . इस प्रकार से रिंकू सिंह का अब नया पता एजेंसी के द गोल्डन स्टेट में कोठी नंबर 38 के नाम से जाना जाएगा. रिंकू सिंह का नया घर 500 वर्ग गज का बना हुआ दिखाई दे रहा है.
Rinku Singh New House रिंकू सिंह ने ओजोन में खरीदा बंगला
कई सालों से केकेआर के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह का नया मकान अलीगढ़ की ओजोन सिटी के द गोल्डन स्टेट की कोठी नंबर 38 से जाना जाएगा. बुधवार को गृह प्रवेश के कार्यक्रम के दौरान ओजोन सिटी के अध्यक्ष प्रवीण मंगला में रिंकू सिंह के पिता खानचांद और उनके माता बीना देवी को नए घर की चाबी भी सौंप दिया है. इसके बाद शाम को पूजा पाठकरने के बाद अपने परिवार के साथ रिंकू सिंह ने घर में प्रवेश भी कर लिया है . शहर के जाने-माने लोगों ने रिंकू सिंह को नए घर खरीदने को लेकर के बधाइयां भी दिए है
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले 2 दिन पहले ही रिंकू सिंह बुधवार को अलीगढ़ पहुंचे हुए .थे उन्होंने सबसे पहले तहसील के कार्यालय में जाकर घर की रजिस्ट्री करवाई . रजिस्ट्री करने के दौरान एसडीएम दिग्विजय सिंह और आजाद सिंह जी मौजूद रहे. रिंकू के भाई सोनू बिट्टू और बहन नेहा सिंह ने भी रिंकू को नया घर लेने पर बधाइयां दिया है.
आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए रिंकू सिंह को अपने रिटन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. के के आर ने मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी मानते हुए रिंकू सिंह को सबसे ज्यादा पैसे में रिटेन किया है रिंकू को 13 करोड रुपए में अपने रिटेन लिस्ट में शामिल किया है . साल 2022 के नीलामी में केकेआर ने 55 लाख में अपनी टीम के साथ जोड़ा था इसी से यह अंदाजा लगा सकता है कि उनकी फीस अब 24 गुना बढ़ चुकी है