IND vs SA 2nd T20:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें इस मुकाबले में सभी खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक डालें। वही आपको बता दें इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव का भरोसा भी चकनाचूर कर दिया है। जी हां क्योंकि कप्तान ने काफी भरोसा करके इस खिलाड़ी को टीम में जगह दी थी। लेकिन दूसरे T20 मुकाबले में यही खिलाड़ी भारत के लिए हार का सबसे बड़ा कारण बना।
दूसरे T20 में भारत के लिए हार का सबसे बड़ा दुश्मन बना ये खिलाड़ी
आपको बता दे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक गलती हो गई। जी हां सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। आपको बता दे हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं उनका नाम अर्शदीप सिंह है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में बेहद खराब गेंदबाजी करी। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 41 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट उनके हाथ नहीं लगा।
IND vs SA 2nd T20 जीत के भी हार गई टीम इंडिया काम न आई चक्रवर्ती की 5 विकेट
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 125 रन का लक्ष्य रखा था वही इस छोटे से लक्ष्य को पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी लगभग समाप्त हो चुकी थी जी हां टीम इंडिया के बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों को घुटने पर बैठा दिया था। वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में चार ओवर में 17 रन खर्च करके पांच बड़े विकट प्राप्त किए थे। दक्षिण अफ्रीका का हालत बुरी तरह से खराब हो चुका था 15.4 ओवर में 7 विकेट पर मात्र 86 रन ही बना पाई थी। यहां से पूरी तरह भारत के मुट्ठी में मुकाबला था लेकिन अर्शदीप सिंह के 17वे ओवर में जमकर पिटाई हुई, जहां से दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया।