IPL 2025 Mega Auction: अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने पूरी तैयारी में है और हाल ही में रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी भी कर दिया गया है । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 6 खिलाड़ियों को अपने पास बरकरार रखा है, लेकिन इसमें कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है। अय्यर ने एक मजबूत खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। फिलहाल, केकेआर के पास 51 करोड़ रुपये का बजट बचा है, जबकि रिटेंशन पर 69 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
टीम ऑक्शन के बाद नए चेहरों को शामिल करेगी। केकेआर इस बार मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता देगी। टीम ने मिचेल स्टार्क जैसे महंगे खिलाड़ी को रिलीज किया है, लेकिन अब वह किसी नए और प्रभावशाली तेज गेंदबाज जैसे दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जे पर ध्यान दे सकती है।नितीश राणा और श्रेयस अय्यर इस बार टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे, जिससे मजबूत मिडिल ऑर्डर की जरूरत महसूस हो रही है। केकेआर अंगकृष रघुवंशी और सरफराज खान पर दांव लगा सकती है। इसके साथ ही, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को फिर से टीम में शामिल करने की कोशिश भी संभव है।
IPL 2025 Mega Auction रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ी
रिटेन खिलाड़ी:
रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये), रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)।
रिलीज किये गए खिलाड़ी
नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।