AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक खेले गए सभी टेस्ट मैचो में नीतिश कुमार रेड्डी युवा खिलाड़ी ने सभी को अपने खेल से प्रभावित कर दिया है.भारतीय टीम के मुश्किल समय में उन्होंने टीम के लिए काफी जुझारु पारी खेल कर दिखाया है. नीतीश रेड्डी के खेल से प्रभावित होकर संजय मांजरेकर ने कहा है कि यह शानदार खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 मे दिखाई नहीं पड़ सकता है मांजरेकर का मानना है कि अपने गेंदबाजी को धार देने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम मैंनेजमेंट इस टीम से बाहर कर सकती है
AUS vs IND दोनों टेस्ट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किये है नीतिश कुमार रेड्डी
आपको बता दे नितीश रेड्डी ने हाल ही में पांच टेस्ट पर अपना पदार्पण किया था उन्होंने भारतीय टीम के लिए 41 रन बनाकर टीम को डेढ़ सौ तक पहुंचने में काफी मदद किया था. इसके बाद भारतीय टीम को पारी घोषित करना पड़ गया था उन्होंने 38 रनों की नाबादभी दूसरे पारी में खेल के दिखाया था.उन्होंने आक्रामक व रक्षात्मक दोनों तरीके से खेल दिखाकर सभी को प्रभावित किया है एडिलेड टेस्ट के भी दोनों पारियों में बात करें तो उन्होंने 42 रन शानदार बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में रेड्डी स इस समय दूसरे नंबर पर काबिज है दो मैचो में 54 के औसत से उन्होंने 163 टीम के लिए रन बनाए हैं.गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट भी हासिल किया है इस वजह से मांजरेकर को लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेन्ट अगले मैच के लिए अतिरिक्त गेंदबाज के साथ मैदान मे दिखाई दे सकती है
संजय मांजरेकर AUS vs IND तीसरे टेस्ट के लिए अजीब बयान दिया जाने और भी
मांजरेकर ने इस खिलाडी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि , “वह एक अद्भुत बल्लेबाज हैं, और आप इसे देख सकते हैं। शायद वह उस तरह के बल्लेबाज हैं जो शानदार गेंदबाजी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, लेकिन आप उन्हें देख सकते हैं। वह एक अद्वितीय बहादुर बल्लेबाज है।”
उन्होंने कहा, “भारत को टीम के संतुलन के बारे में सावधानी से सोचना होगा। उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है और साथ ही अपनी बल्लेबाजी की समस्याओं का भी समाधान करना होगा। नीतीश इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। किसी ने उन्हें केवल एक बल्लेबाज के रूप में टीम में खिलाने का सुझाव दिया। मेरी राय में देखिए, यह थोड़ा जोखिम भरा और समय से पहले लिया गया फैसला होगा।”
भारतीय टीम की सभी गतिविधि यहाँ देखें