सुनील गावस्कर

कवर ड्राइव का लालच खा जायेगा कैरियर! सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को सुनाई खरी- खोटी, सचिन तेंदुलकर की दिलाई याद

भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर में से एक सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को कहा है कि वह साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सचिन तेंदुलकर की 241 रनों के पारी से प्रेरणा लेकर के ही मैदान में उतरे। उन्होंने विराट कोहली को नसीहत देते हुए कहा कि आप ऑफ स्टम्प के बाहर जाते हुए गेंद पर कवर ड्राइव खेलने से बचाव करें।

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली एक बार फिर से बल्ले से नाकाम रहे हे। हेजलवूड ने उन्हें तीन रन के मामूली स्कोर पर विकेट के पीछे आउट कर दिया । भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 51 रन पर चार विकेट खो दिए । गावस्कर ने कोहली को नसीहत देते हुए कहा अपने हीरो सचिन से सीखने की जरूरत है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 33 चौके के साथ 436 गेंद पर 241 रनों के लाजवाब पारी खेला था । उस समय सचिन भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के पीछे कैच आउट होने की समस्या से ग्रसित हो गए थे

सुनील गावस्कर

आपको बता दे कोहली ने अब तक इस दौरे पर कई बार सस्ते में आउट होते चलते बने हैं । सचिन की वह पारी सर्वश्रेस्ठ पारियों में से एक माना जाता है क्योंकि उन्होंने 10 घंटे तक पिच पर बल्लेबाजी किया था और अपने गलत ऑफ ड्राइव करने की आदत पर रोक लगाया था और अधिकतर रन उन्होंने ऑन साइड खेल करके बनाया था

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, “कोहली को अपने हीरो सचिन तेंदुलकर को देखना चाहिए, जिन्होंने अपने ऑफ-साइड गेम पर संयम और नियंत्रण बनाए रखा और सिडनी में 241 रन बनाए।” तेंदुलकर ने ऑफ-साइड, खासकर कवर क्षेत्र में कोई शॉट नहीं खेला, क्योंकि वह वहां खेलने की कोशिश में आउट हो रहे थे। उनके ज्यादातर शॉट सीधे या ऑन-साइड पर थे।”

उन्होंने आगे कहा कि , “इसी तरह, कोहली को अपने दिमाग और अपने खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए। अगर गेंद ऑफ स्टंप पर है, तो उन्हें सोचना चाहिए, ‘मैं रक्षात्मक रूप से खेलूँगा और रन बनाने की कोशिश नहीं करूँगा।'” कोहली को अपनी समस्याओं को हल करने के लिए ड्राइविंग के बजाय अपनी ‘बॉटम हैंड’ तकनीक पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा, “कोहली का बॉटम हैंड गेम इतना शानदार है कि वह सीधे या मिडविकेट की ओर खेल सकता है।”

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *