desi bhabhi dance

मुंबई लोकल ट्रेन में महिला को चढ़ा डांस का बुखार, करने लगी सूखा डांस वीडियो हुआ वायरल

आज के समय में लोगों पर रील्स तथा शॉर्ट वीडियो बनाने का जुनून इस तरह का दिख रहा है कि लोग अब अपने किसी भी मोमेंट को यू जाया नहीं कर रहे हैं लोगों के हाथों में स्मार्टफोन के वजह से वह हर एक मोमेंट को अपने मोबाइलों में कैप्चर कर ले रहे हैं तथा लोग इस तरह के वीडियो को देखना भी काफी पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोग और भी वीडियो बनाने के लिए उत्साहित दिखाई पड़ रहे हैं। आज के इस वीडियो में भी हम कुछ ऐसा ही आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक लेडी महाराष्ट्रीय रंग ढंग में लीन होकर लोकल ट्रेन में नाचती नजर आ रही है।

चलती हुई मुंबई लोकल ट्रेन में इस औरत ने किया इतना दमदार लावणी डांस जिसे देख लोग हुए गदगद

लोगों का रुझान इंटरनेट पर आ रहे एक से बढ़कर एक डांस की वीडियो पर ज्यादा है यह लोग अपने खाली समय को व्यतीत करने के लिए भी इस तरह की वीडियो को देखा करते तथा बने करते हैं इस बीच सोशल मीडिया पर आया यह वीडियो जिसमें एक महिला मुंबई के चलती हुई लोकल ट्रेन में काफी मस्त अंदाज में लावणी डांस कर रही है। यह लोगों को बहुत पसंद आ रहा है इसने एकदम लावणी डांस के अनुसार अपने आउटफिट भी रखे हैं तथा मेकअप भी उसी के अनुसार किया है इसने अपने नागिन जैसी अदाओं में डांस करके लोगों का दिल जीत लिया है।

अपने लटके-झटको से आई चर्चे में

इसके डांस को देखकर लोग काफी ज्यादा लाइक दे रहे हैं तथा इसके डांस के तरीके को देख कर इसके वीडियो को खूब सराहना दे रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम के रील्स से वायरल किया गया है इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupali Palande More (@rupamore77)

देखे और भी चटपटे वीडियो 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *