monkey video

Pygmy Marmosets: उंगली पर आराम से बैठ जाता है दुनिया का यह सबसे छोटा बंदर, Viral Video देखकर नहीं होगा यकीन

दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीबो गरीब जानवरों का जमावड़ा भरा पड़ा है। प्रकृति की की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए कुछ ऐसे ऐसे Pygmy Marmosets भी देखने को मिल जाते हैं जो उनमें से कुछ जानवर ऐसे हैं जिसे देख आप अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाएंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो को खूब ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसे देखकर लोग एक दूसरे से काफी शेयर भी कर रहे हैं आज की इस वीडियो में आपको हम एक ऐसे जानवर के वीडियो को लेकर आए हैं जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे।

उंगलियों के बराबर पिग्मी मार्मोसेट बंदर को देख सोशल मीडिया पर चौंक गए लोग

दुनिया में ऐसे कई जानवर हैं जिनकी बनावट काफी अजीबोगरीब है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उन बंदरों की जो आकार और वजन दोनों में ही काफी छोटे होते हैं जिनका नाम Pygmy Marmosets हैं। यह दुनिया का सबसे छोटा बंदर है। दक्षिण अमेरिका के पश्चिम अमेजन बेसिन में पाया जाने वाला यह बंदर एक उंगली से भी छोटा होता है। 15 सेमी ऊंचे और 100 ग्राम वजनी इस पिग्मी की पूंछ 20 सेमी लंबी होती है। इस बंदर को कई जगह पर लोग फिंगर मंकी भी कहा करते हैं क्योंकि यह ज्यादातर लोगों के उंगलियों के बराबर उंगलियों को ही पकड़े रहा करते हैं।

उंगलियों पर बैठा नजर आया पिग्मी बंदर

इन दिनों सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @gunrosegirl3 नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है। ऐसे अजीबो गरीब जानवरों को देख लोग अक्सर हैरान रह जाते हैं तथा इन्हें उत्सुकता के साथ देखा भी करते हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- पिग्मी मार्मोसेट दुनिया के सबसे छोटे बंदर हैं इस वीडियो को 2.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

देखे और भी चटपटे वीडियो 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *