pilaa dant

बासी मुंह और पीले दांत से है परेशान तो चबाएं यह पांच पत्तियां, दांतों के पीलेपन से पाए छुटकारा

अक्सर सफेद दांत हमारे कॉन्फिडेंस को बढ़ाते हैं, मुंह से आने वाली गंदी बास और पीले दांत से हमारा कॉन्फिडेंस लेवल कम हो जाता है, लोगों के सामने हंसकर बात करना और पीले दांतो को दिखाना हमारी बेज्जती का कारण बन जाता है। आज हम सदियों से चल रही प्राकृतिक पत्तियों के बारे में जानेंगे जिससे कि हम अपने पीले दांतों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं और मुंह के बासीपन को दूर कर सकते हैं।

पीले दांत से है परेशान तो चबाएं यह पांच पत्तियां

नीम की पत्तियां हमारे दांतों के लिए काफी फायदेमंद होता है, यह चबाने में जितना कड़वा होता है उतना ही फायदेमंद भी होता है। पुराने जमाने में लोग नीम का दातुन करते थे जिससे दांतों को मजबूती मिलती थी, नीम की पत्तियां चबाने से दांतों में कैविटी और मसूड़े की बीमारी से मुक्ति मिलती है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हमारे पीले दांत भी सफेद हो जाते हैं।Benefits of Neem Leaves For Health | Neem Leaves Benefits:जानें सेहत के लिए  कितना फायदेमंद है नीम का पत्ता | News Track in Hindi

जामुन की तासीर ठंडी होती है इसीलिए गर्मियों में इनका सेवन करना काफी फायदेमंद होता है, जामुन की चार-पांच पत्तियों को अच्छे से धोकर चबाने से दांतों को ठंडक मिलती है, यह हमारे पीले दांत को साफ करता है साथ ही साथ मसूड़े के दर्द से राहत देता है।Jamun Leaves for Diabetes: बढ़ गया ब्लड शुगर तो जामुन के पत्ते करेंगे  संजीवनी का काम, ऐसे करें सेवन | Moneycontrol Hindi

हर घर में लोग तुलसी का पौधा तो जरूर लगाते हैं लेकिन तुलसी से होने वाले फायदे को बहुत ही कम लोग जानते हैं, तुलसी की पत्तियां दांतों को जड़ों से मजबूत करने में सहायक होती है, दांतों में पुराने से पुराने दाग क्यों ना हो रोजाना तुलसी के पत्तों को चबाने से पुश्तैनी दाग भी खत्म होने लगते हैं और दांत हमारे चमचमा उठते हैं।सुबह खाली पेट खाएं Tulsi के पत्ते, सेहत को होंगे फायदे ही फायदे - lifestyle  benefits of eating tulsi or basil leaves in morning on empty stomach -  Navbharat Times

दांतों को सफेद करने के लिए तेज पत्ते का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है, इसके लिए तेज पत्ते को संतरे के छिलके के साथ पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करें, रोजाना इसके इस्तेमाल से दांत सफेद हो जाते हैं और मुंह की गंदी बास दूर हो जाती है।

 

Orange Peel Powder: दमकती त्वचा के लिए संतरे के छिलकों का ऐसे करें  इस्तेमाल, जानिए क्या हैं इसके फायदे

इसी तरह पुदीने की पत्तियां भी दांतों के लिए काफी ज्यादा सहायक होती है, पुदीने की चार-पांच पतियों को अच्छे से धोकर इन्हें चबाने से दांत मजबूत होते हैं और मसूड़े स्वस्थ होते हैं।

और भी हेल्थ टिप्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *