क्रिकेट जगत में कभी नहीं टूट पाएंगे ये 10 रिकॉर्ड, क्रिकेट का बाप हो या बेटा सबके लिए असंभव

क्रिकेट जगत में कभी नहीं टूट पाएंगे ये 10 रिकॉर्ड, क्रिकेट का बाप हो या बेटा सबके लिए असंभव

विश्व क्रिकेट के वनडे मैचो में 10 ऐसे विश्व रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाडी के लिए नामुमकिन है। क्रिकेट के खेल को कई महान बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने हुनर ​​से सबसे ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है। अब तक कई खिलाड़ियों ने कई बड़े ऐसे विश्व रिकॉर्ड कायम किये हैं जो आज भी नहीं टूट पाए हैं। आइए उन 10 विश्व रिकॉर्ड पर एक नज़र डालते हैं जिन्हें तोडना किसी खिलाडी के लिए एक सपना साबित हो सकता है :

क्रिकेट जगत में कभी नहीं टूट पाएंगे ये 10 रिकॉर्ड

क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे अटूट रिकॉर्ड है जो कभी नहीं टूटेंगे?

1.वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्हें दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक का दर्जा भी दिया गया है। रोहित तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, ऐसा रिकॉर्ड जो अगले 100 सालों तक टूटने वाला नहीं लगता। शुरुआत में उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की, लेकिन एक बार जब उन्होंने ओपनिंग शुरू की, तो उन्होंने खूब रन बनाए।

विराट कोहली का सर्वाधिक वन डे शतक

2. भारत के रन मशीन के रुप में पहचान बनाने वाले विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 50 शतक लगाए हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 80 शतक लगाए हैं।

3.सचिन तेंडुलकरने अपने कैरियर में 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 44.83 के बेहतरीन औसत से 18,426 रन बनाए हैं। उनके नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 200 रन रहा है। आज के समय में खेले जाने वाले कम वनडे मैचों को देखते हुए सचिन के 18,426 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग असंभव लगता है।

रोहित 264 रन ICC ODI World Cup : वर्ल्ड कप के ये 5 रिकॉर्ड नहीं टूटेंगे इस बार भी,  आख‍िर क्या है इनमें ऐसा? जानें सब कुछ...

4.वनडे इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब नहीं आया है, और ऐसा लगता है कि भविष्य में भी कोई ऐसा नहीं कर पाएगा।

5. पाकिस्तानी खिलाडी मिस्बाह-उल-हक के नाम वनडे क्रिकेट में बिना एक भी हाफ सेंचुरी लगाए सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 162 मैचों में 43.41 की औसत से 5,122 रन बनाए हैं, जो एक दुर्लभ रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना लगभग असंभव है।

6.श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2001 में एकदिवसीय मैच में 8 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। 23 साल बाद भी कोई भी गेंदबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ सका लगता है कि भविष्य में भी कोई ऐसा नहीं कर पाएगा। उन्होंने उस मैच में 19 रन देकर
8 विकेट लिए थे।

एबी डिविलियर्स 31 बॉल 100 रन 

7.साल 2015 में,एबी डिविलियर्स जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ़ महज़ 31 गेंदों में शतक जड़ दिया। उन्होंने 44 गेंदों में 149 रन बनाए, जिसमें 16 छक्के और 9 चौके शामिल थे। 31 गेंदों में वनडे शतक बनाने का यह रिकॉर्ड आज भी टूटना बहुत मुश्किल है।

8.सचिन तेंडुलकरवनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 62 ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड उनके नाम है।

9.श्रीलंका के मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट में 534 विकेट लिए हैं। वर्ल्ड लेवल पर किसी भी गेंदबाज के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन सा लगता है। उन्होंने 133 टेस्ट, 350 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 1,347 विकेट लिए हैं।

10.सचिन तेंडुलकरने अपने पूरे कैरिअर के दौरान वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2,016 बाउन्द्री लगाए हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी लगभग नामुमकिन सा लगता है। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान टेस्ट में 2,058 चौके और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 चौके लगाए हैं, इस तरह उनके नाम कुल 4,076 से ज़्यादा चौके हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *