एक जमाना था जब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग लोग केवल यात्रा के लिए करते थे। लेकिन आज सोशल मीडिया के दौर में यह एक टैलेंट दिखाने का मंच बन चुका है। देख जाए तो आज कल सोशल मीडिया पर लड़कियों के डांस और गाना गाने का वीडियो वायरल होने का चलन बढ़ चुका है। इतनी पाबंदियों और बंदिशों के बाद भी कुछ दिन पहले एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें एक लड़की चलती ट्रेन में नाचते हुए नजर आ रही है ।
इंग्लिश गाने पर किया डांस :
सोशल मीडिया पर वायरल डांस में ट्रेन में डांस कर रही लड़की ने ट्राउजर और क्रॉप टॉप पहना हुआ है जो एक सोशल मीडिया इंफ्लूयंसर है। इसके इंस्टाग्राम पर कई हजार फॉलोअर्स हैं ।वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि लड़की ट्रेन के डिब्बे में काफी कॉन्फिडेंस के साथ इंग्लिश गाने पर डांस कर रही है । इस वीडियो को देखकर सभी लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई । हालांकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस तरह की हरकतें अनदेखी नहीं की जा सकती हैं ।
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो :
Train ki ticket ke sath abi mujra compulsory hogaya h kya. pic.twitter.com/pkYlzbv0OI
— Mask 🎭 (@Mr_LoLwa) November 27, 2023
इंटरनेट पर वीडियो शेयर करने के बाद इसे अब तक मिलियंस यूजर्स देख चुके हैं और कई हजार लोगों ने लाइक भी किया है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस डांस पर कुछ लोगों ने जमकर तारीफ की तो किसी ने आलोचना भी की है। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर करवाई करने की मांग की है।