mumbai team

6,6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6,.. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने 45 गेंद में ठोके 139 रन, 17 छक्का, 4 चौका ठोक मचाया ग़दर, अकेले दिलायी टीम को जीत

19 सितम्बर से बंगलादेश के खिलाफ भारतीय टीम लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करेगी। इसके बाद जल्द ही आईपीएल की नीलामी शुरू होने वाली है। इस बीच भारत में कई घरेलू लीग भी खेला जा रहा हैं, जिसमें आईपीएल के कई सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस समय यूपी टी20 लीग और केरल टी20 लीग चल रहा है। इंन दोनों के लीग में केरल लीग सुर्खियों में है। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले केरल लीग के एक बल्लेबाज ने कमाल की पारी खेलते हुए महज 45 गेंदों में 139 रन बनाए।

Vishnu Vinod Profile

केरल टी20 लीग में आज एक मैच एलेप्पी रिपल्स और त्रिशूल टाइटन्स के बीच मैच हुआ । एलेप्पी रिपल्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 181 रन बनाए। इसके उत्तर में त्रिशूल टाइटन्स की ओर से खेल रहे विष्णु विनोद ने विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बरसाया । इस खिलाड़ी ने 45 गेंदों पर 139 रन बनाए। इस आक्रामक पारी के दौरान ही 17 छक्के और 4 चौके लगाए। उन्होंने ज़रूरी 181 रनों में से 139 रन बना कर सिर्फ़ 13 ओवर में जीत दिला दी।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज विष्णु विनोद इस लीग का हिस्सा हैं। वे विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका के रूप में ही मुंबई इंडियंस के साथ हैं। साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी उन्होंने तीन मैच खेले थे।

इसके बाद वह 2021 में दिल्ली कैपिटल्स और 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए लेकिन कोई मैच नहीं खेले। वह सिर्फ 20 लाख रुपये में मुंबई की टीम में शामिल हुए। अपने पहले मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए और शमी की गेंद पर छक्का भी लगाया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *