विराट कोहली या  बाबर आजम किसका बल्ला है सबसे महंगा

Virat and Babar Bat price: विराट कोहली या  बाबर आजम किसका बल्ला है सबसे महंगा, कीमत जानते ही आप दांतो तले ऊँगली दबा लेंगे

क्रिकेट की दुनिया में जब दिग्गज बल्लेबाजों की बात करी जाती है तब भारतीय टीम के लिए सबसे पहला नाम अभी के समय में विराट कोहली का आता है जिन्होंने पूरे दुनिया में अपने बल्लेबाजी के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। वहीं इनके अलावा आपको बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी नाम लिया जाता है जिसे विराट कोहली से काफी ज्यादा कंपेयर भी लोग करते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने टीम के लिए काफी कुछ करके दिखाया है जिससे पूरी दुनिया इन खिलाड़ियों को एक अलग पहचान दी है। वही आपको हम इस लेख में बताने वाले हैं कि विराट कोहली और बाबर आजम जिस बल्ले से बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं, वह किस कंपनी का बल्ला रहता है और उसे बल्ले की क्या कीमत असल में रहती है, वह मैं आपको बताने वाला हूं।

विराट कोहली या  बाबर आजम किसका बल्ला है सबसे महंगा

 

विराट  कोहली-बाबर आजम

विराट कोहली के बल्ले की है इतनी कीमत की जान कर हो जाएंगे दंग

 

भारत के लिए और दुनिया के सबसे स्टाइलिश फिट और खतरनाक बल्लेबाज है। विराट कोहली अपने खतरनाक शॉट के लिए जाने जाते हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एमआरएफ MRF के ब्रांड एंबेसडर है जिसे अपने बल्ले पर लगाकर खेलना होता है। जी हां आपको बता दें कि विराट कोहली अपने बल्ले पर एमआरएफ की स्टिकर लगाकर खेलते हैं जिसे एमआरएफ की कंपनी विराट को काफी पैसे भी देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली एक बहुत मशहूर बल्लेबाज है जो बड़ी कंपनियां इन्हें अपना एडवर्टाइजमेंट करने के लिए स्टिकर बल्ले पर लगवाने को देती है। वही आपको बता दें कि विराट कोहली के बल्ले का वजन 1.15 किलोग्राम रहता है जो की एक बल्लेबाज के लिए बेहतरीन बल्ला माना जाता है। इसके अलावा आपको बता दे की विराट कोहली के बल्ले की कीमत 27000 रुपए है।

Virat Kohli Bat Price: किस लकड़ी से बना है कोहली का इतना महंगा बल्ला ?

 

बाबर आजम के बल्ले की क्या है कीमत

 

विराट कोहली के बाद किसी दूसरे खिलाड़ी को किंग बोला जाता है तो वह है पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम जिन्होंने अपने बल्लेबाजी से काफी नाम कमाया है। वही आपको बता दें कि बाबर आजम जिस बल्ले से बल्लेबाजी करते हैं उनका नाम हाइपरनोवा 1.3 क्रिकेट बात है जो कि यह एक पुरानी ब्रिटिश कंपनी का है। वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबर आजम इस बल्ले की कीमत ब्रिटिश पाउंड में 449 बताते हैं जो की डॉलर के हिसाब से 550 माना जाएगा। इसके अलावा अगर भारतीय रुपए में इसे कन्वर्ट किया जाए तो करीब 45300 रुपए है।विराट  या बाबर, किसका बैट है ज्यादा महंगा

जाने और भी 

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *