AFG vs SA: आज यानी की 18 सितम्बर को वन डे क्रिकेट का बड़ा उलट फेर करते हुए अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरीके से हरा दिया है । अमीरात में खेले गए पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका जैसे मजबूत टीम को 6 विकेट से हरा दिया है । अफगानिस्तान की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज फारूकी उमरजई और नइब का रहा है।
AFG vs SA: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
टॉस जीत करके पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका की टीम का टॉप ऑर्डर तेज गेंदबाज फारूकी की बदौलत पूरी तरीके से तहत नहस हो गया । फारूकी ने पहले ही स्पेल के पांच ओवर में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए । साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बाद मुल्डर ने हाफ सेंचुरी लगाकर कर किसी तरह से टीम की लाज बचाई । अफगानिस्तान की कसी गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम लगातार विकेट गवाती रही है । 37 रन पर ही सात विकेट गिर जाने के बाद एक समय ऐसा लगा था कि 50 रन भी किसी नहीं बन पाएगी लेकिन मुल्डर की फिफ्टी की वजह से टीम का स्कोर 106 तक पहुंच सका था । साउथ अफ्रीका टीम के चार प्रमुख बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके ।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही । पहले ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज आउट होकर के चलते बने । इसके बाद उमरजई और नइब ने पारी को संभाला। वे दोनों बल्लेबाज अंत तक डटे रहे । इसी पराक्र से साउथ अफ्रीका को अफगानिस्तान टीम ने 6 विकेट से हरा दिया । वन डे इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान के द्वारा अफ्रीका को यह पहली हार मिला है ।