अश्विन ने शतक ठोक बांग्लादेश को दिया जख्म, जडेजा ने ठोक दी कील, दोनों ने जीता सबका दिल

अश्विन ने शतक ठोक बांग्लादेश को दिया जख्म, जडेजा ने ठोक दी कील, दोनों ने जीता सबका दिल

बांग्लादेश टीम के खिलाफ भारत के टॉप कम बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल हो गया. इसके बाद भारतीय टीम की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ चुकी थी लेकिन सातवें नंबर बल्लेबाजी करने आये अश्विन ने शानदार शतक लगाकर बांग्लादेश टीम के पसीने छुड़ा दिए . बांग्लादेश टीम की कप्तान ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन पहले ही सेशन पर बांग्लादेश के गेंदबाज भारतीय टीम पर पूरी तरह से हावी रहे विराट कोहली रोहित और जैसे दिग्गज खिलाड़ी को बांग्लादेश ने अपने गेंदबाजी के जाल में फंसा लिया लेकिन भारतीय स्पिन जोड़ी जडेजा अश्विन को आउट करने में पूरी तरह से विफल रहे

IND vs BAN: टॉप ऑर्डर बिखरा तो अश्विन बने 'विराट', शतक लगाकर बना डाले कई  रिकॉर्ड-ind vs ban 1st day highlights ashwin century records ravindra jadeja  rohit sharma hasan mahmud | Jansatta

आठवीं नंबर बल्लेबाजी करने होते अश्विन ने अपने टेस्ट कैरियर का छठा शतक ठोक डाला है . इससे पहले उन्होंने भारतीय घरेलू जमीन पर तीन शतक मार चुके है . बांग्लादेश के विरुद्ध 108 गेंद में उन्होंने अपना शतक पूरा किया. अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक भी मारा . जडेजा आश्विन की जोड़ी ने बांग्लादेश को मैच में पीछे धकेल दिया . पहले दिन का खत्म होने तक दोनों ही खिलाडी नाबाद लौटे है

भारतीय टीम ने 341 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है अश्विन जडेजा के बीच 195 रन के शानदार साझेदारी देखने को मिली. टीम इंडिया के टॉप क्रम के बल्लेबाज विराट रोहित गिल अपने डबल डिजिट तक पहुच सके वहीं दूसरी और केएल राहुल भी पूरी तरह से फेल साबित हुए थोड़ा बहुत मिडिल क्रम में बल्लेबाज पंत ने 39 रन पारी खेल कर संघर्ष किया

 

6 गेंद में 6 छक्के की ठानकर उतरे अश्विन, अनजाने में बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs BAN: 6 गेंद में 6 छक्के की ठानकर उतरे अश्विन, अनजाने में बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, हर जगह हो रही बाहबाही

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *