23 अक्टूबर यानि की बुधवार को इमर्जिंग एशिया कप मुकाबले में इंडिया ए की टीम ने ओमान को छह विकेट के अंतर से हरा दिया है . भारतीय युवा क्रिकेट टीम इस जीत के साथ अपने ग्रुप बी में प्वाइंट टेबल के साथ टॉप क्रम में पहुंच चुकी है. इंडिया ए के विरुद्ध ओमान ने इमर्जिंग एशिया के 12वे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 140 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य के जवाब में इंडिया ए टीम के आयुष बडोनी ने शानदार हाफ सेंचुरी की बदौलत 28 गेंद रहते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया है . भारत ने ओमान पर जीत करने के साथ एशिया कप के टीम में जगह बना लिया , अब उसका अगला मैच अफगानिस्तान की टीम से खेला जाएगा
ओमान के पहले बैटिंग करने के द्वारा 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम ने अपने चौथे ही ओवर में पहला विकेट खो दिया था . सलामी बल्लेबाज अनुज रावत मात्र 8 रन बनाकर गेंदबाज शिकार बन गए . उसके बाद ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी ज्यादा देर टिक नहीं सके 34 रन 15 गेंद में बनाकर आउट हो गए . आयुष बडोनी 27 गेंद में 6 चौके और दो छक्को की मदद से 51 रन बना कर आउट हुए थे. इसके बाद कप्तान तिलक वर्मा ने भी 36 रनों का योगदान दिया. ओमान के चार गेंदबाजों ने मिलकर अपने नाम एक-एक विकेट कर लिया
25 तारीख को होगा भारत और अफगानिस्तान इमर्जिंग एशिया कप का सेमीफइनल
मैच में ओमान-भारत की प्लेइंग-11:
भारतीय ए टीम: अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रसिख दार सलाम और आकिब खान.
ओमान टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, करण सोनावले, वसीम अली हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, सुफयान महमूद, समय श्रीवास्तव, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, मुजाहिर रजा और संदीप गौड़.