तेज गेंदबाज बन गया स्पिनर: हाल ही मे इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान, इंग्लैंड केतेज गेंदबाज बन गया जी हा क्रिस वोक्स स्पिन गेंदबाजी करते दिखे। उन्होंने शनिवार को ओवल में मैच के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण स्पिन गेंदबाजी की। क्रिस वोक्स का स्पिनर अवतार के रूप मे गेंदबाजी करते देख जो रूट अपनी हंसी को बीच मैदान मे ही नहीं रोक सके। इस टेस्ट मैच कप्तान ओली पोप के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बना चुकी है । स्कोर के जवाब में मेहमान टीम श्रीलंका ने दूसरे दिन चाय के ब्रेक तक पांच विकेट खो दिए थे।
अचानक से तेज गेंदबाज बन गया स्पिनर
आपको बता दें कि श्रीलंका की पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने रन आउट हो गए। आउट होकर के खिलाड़ी के पवेलियन लौटने के बाद अंपायर ने तुरंत ही ओली पोप से कहा कि खराब रोशनी के कारण क्रिस वोक्स तेज गेंदबाजी नहीं कर सकते अंपायर के आदेश के तुरंत बाद ही तेज गेंदबाजी को छोड़कर वोक्स स्पिन गेंदबाजी करने लगे
टेस्ट मैच म,ए ओली पोप की 154 रनों की शतकीय पारी के बाद भी मेजबान टीम इंग्लैंड शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 325 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद इंग्लैंड का निचला चरमरा सा गया , खेल के तीन विकेट पर 221 रन से करने वाली टीम मुश्किल से मात्र 104 रन ही बना सकी । श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिलन रत्नायके ने तीन विकेट लिए, जबकि विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट लिए। इस टेस्ट सीरीज मे चोट के कारण बाहर हुए कप्तान बेन स्टोक्स की जगह टीम की कमान संभाल रहे पोप ने ओल्ड ट्रैफर्ड और लॉर्ड्स में भी अपनी टीम को जीत दिलाई है