BHUNA JEERA

“अदरख का स्वाद तुम क्या समझोगे बंदर बाबू” भुना जीरा बदल देगी आपकी किस्मत अस्पताल के चक्कर से छुटकारा, कई बीमारिया दूर से हाथ जोड़ेंगी

गरम मसाले में से एक ‘जीरा’ अक्सर खाने के स्वाद को बढ़ा देता है, जीरा खाने से हमें अनेक फायदा भी मिलता है और यह हमें तरह-तरह की बीमारियों से राहत भी दिलाता है। रोजाना भुना जीरा खाने से हमें गैस, एसिडिटी, पेट दर्द, अपच, ऐंठन की बीमारियों से राहत मिलता है, भुने हुए जीरे का सेवन करने से डिहाइड्रेशन से भी बचा जा सकता है।भुना जीरा सेहत को देता है ये 5 जबरदस्त फायदे, जानें खाने का सही तरीका | bhuna  jeera health benefits in hindi | OnlyMyHealth

भुने जीरे में आयरन पाया जाता है जो खून की कमी को दूर करता है और रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाने में मदद करता है, रोजाना भुने जीरे का सेवन करने से शरीर कि मेटाबॉलिज्म बेहतर होती है और यह वजन कम करने में काफी सहायक होता है।

पेट की समस्या को दूर करने के लिए आप भुने हुए जीरे को गुनगुने पानी में मिलाकर पिए, बालों को घना लम्बा और सुंदर बनाने के लिए नारियल तेल या बादाम के तेल में भुना जीरा मिलाकर बालों में लगाए।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि भुना हुआ जीरा त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा लाभदायक होता है, रोजाना इसके सेवन से एक्ने व पिंपल से छुटकारा मिल सकता है।

 

pilaa dant

बासी मुंह और पीले दांत से है परेशान तो चबाएं यह पांच पत्तियां, दांतों के पीलेपन से पाए छुटकारा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *