बुमराह

बांग्लादेश के खिलाफ कहर बनकर छाए बुमराह, अपने नाम दर्ज किया यह महान रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में लहराया परचम

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज मुकाबला खेला जा रहा है, जो कि आज दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है। वही आपको बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और महान रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। जो कि बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन में बुमराह ने यह रिकॉर्ड कायम किया। जी हां आपको बता दें कि जसप्रीत ने अपने करियर का एक और महान रिकॉर्ड बना लिया है।

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह ने रचा इति

जसप्रीत बुमराह ने दर्ज किया अपने नाम यह विशाल रिकॉर्ड

आपको बता दें कि जसप्रीत ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 70 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 89 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा बुमराह ने भारतीय टीम के लिए 36 टेस्ट मुकाबला खेला है जिसमें 162 विकेट चटकाए हुए हैं। वही वनडे में 89 मैच खेले हुए हैं जिसमें 149 विकेट उनके नाम दर्ज है। वही आपको बता दें की कुल मिलाकर बुमराह का विकेट 400 हो चुका है जो की एक महा रिकॉर्ड के नाम दर्ज हुआ है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले दसवें भारतीय गेंदबाज बने हैं। वहीं भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है जो की 953 विकेट है।

 

बुमराह के दम पर भारत ने बांग्लादेश पर बनाई है पकड़

 

आपको बता दें कि जसप्रीत और भारतीय टीम के आकाशदीप जैसे गेंदबाजों ने आज बांग्लादेश के खिलाफ काफी लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट हासिल करते हुए एक महान रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। जसप्रीत बुमराह के खतरनाक गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एक मजबूत पकड़ बनाई हुई है।

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों के नाम

 

1. अनिल कुंबले 953 विकेट

2. रविचंद्रन अश्विन 744 विकेट

3. हरभजन सिंह 707 विकेट

4. कपिल देव 687 विकेट

5. जहीर खान 597 विकेट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *