आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने में लगी हैं। इस बार भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया। बुमराह ने कहा कि वे मुंबई इंडियंस के साथ तीन और साल जुड़कर बेहद खुश हैं।
बुमराह ने गुरुवार को एक वीडियो में कहा, “यह बहुत खास अहसास है। मैं 19 साल की उम्र में यहां आया था, अब मैं 31 का होने वाला हूं और मेरा बेटा भी है। ये पूरा सफर शानदार रहा है, और इसे जारी रखने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।”
जसप्रीत बुमराह ने कही बड़ी बात
जसप्रीत बुमराह ने कहा, “जब मैं टीम में आया था, तब यहां बड़े-बड़े दिग्गज थे और मैं उनसे ढेरों सवाल पूछा करता था। अब धीरे-धीरे मेरी भूमिका बदल रही है, टीम में युवा खिलाड़ी आ गए हैं जो मुझसे कई साल छोटे हैं। मुझे अब उनकी मदद करके खुशी मिलती है, जैसे मुझे पहले मिली थी। जब भी मौका मिलता है, मैं हमेशा अपना योगदान देने के लिए तैयार रहता हूं।”
आईपीएल 2024 में मुंबई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम सबसे निचले स्थान पर रही। हार्दिक को कप्तान बनाए रखने के फैसले से कुछ फैंस नाखुश थे और उन्होंने टीम में बदलाव को लेकर अपना गुस्सा जाहिर भी किया
बुमराह ने कहा, “हम जानते हैं कि चैंपियनशिप कैसे जीती जाती है। अब हमारा फोकस सिर्फ जीतने पर नहीं बल्कि अपनी गलतियों को सुधारने और पॉजिटिव चीज़ों को अपनाने पर रहेगा। यही हमारी ताकत है, और उम्मीद है कि हम आगे अच्छे रिजल्ट लेकर आएंगे।”
बुमराह ने वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के अनुभव को भी खास बताया। उन्होंने कहा, “जब स्टेडियम में भीड़ आपके साथ होती है, तो अलग ही जोश आता है। वानखेड़े में खेलने का अनुभव शानदार होता है, जो कहीं और मिलना मुश्किल है।”
बुमराह ने आगे कहा, “मेरे लिए हमेशा से जीतने की मानसिकता सबसे महत्वपूर्ण रही है। सिर्फ हिस्सा लेने से मुझे मजा नहीं आता। मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और यही जीत की ओर मेरा नजरिया है।”
बुमराह ने कहा, “मैं सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक टीम मैन बनना चाहता हूं। मेरे ओवर मेरे लिए सोने जैसे नहीं हैं, ये मेरी जिम्मेदारी हैं। चाहे जीत हो या हार, हर बार नई शुरुआत करने का ये खेल अपने आप में खास है।”