Cabinet Secretariat Recruitment: युवा बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका सामने आया है . सरकारी विभाग कैबिनेट सचिवालय में यह नौकरी . उपलब्ध करा रहा है ऑफिसर की जॉब पाने वालों युवाओं के लिए अच्छा मौका है ,ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के अपना फॉर्म डाउनलोड करने के बाद अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं
Cabinet Secretariat Recruitment 2024 – कुल पद
आपको बता दे कैबिनेट सचिवालय में 160 पदों पर पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें कंप्यूटर साइंस के 80 और इलेक्ट्रॉनिक के 80 पद भशामिल किए गए हैं. योग उम्मीदवारों के चयन होने पर 95000 सैलरी प्राप्त की होगी . किसी युवा ने अगर इंजीनियरिंग अपने कर रखा है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसके साथ एक गेट परीक्षा का स्कोर भी होना अनिवार्य है.
*Cabinet Secretariat Recruitment 2024 – अंतिम तारीख *
कैबिनेटसचिवालयके 160 पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको २१ अक्टूबर से पहले आवेदन करना होगा . आवेदन पूरी तरह ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा . पूरी डिटेल चेक करने के बाद अपना फॉर्म भर के नीचे दिए गए पते पर अवश्य भेज दे
*Cabinet Secretariat Recruitment 2024 – योग्यता *
कोई भी छात्र या छात्रा जिन्होंने बीटेक व् गेट स्कोर कार्ड रखा हो वह आवेदन करने का पात्र ही . इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र की बात करें तो 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए . आरक्षित व एससी एसटी ओबीसी उम्मीदवारों को छूट दिया गया है
*Cabinet Secretariat Recruitment 2024 – चयन का तरीका *
सभी पदों पर चयन गेट की परीक्षा के मिले अंक के माध्यम से किया जाएगा .शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा . जहां पर अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का सत्यापन करने के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा
Cabinet Secretariat Recruitment 2024 – आवेदन पत्र भेजने का पता
पोस्ट बॉक्स नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑपिफस, नई दिल्ली-110003