कानपुर में खेले जा रहे हैं भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन शुरू हो चुका है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज एक खतरनाक कैच पड़कर सभी को हैरान करके रख दिया। जी हां आपको बता दें कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण 2 दिन का खेल रुका हुआ था। लेकिन आज मैच तीसरे दिन से शुरू हो चुका है और पहले दिन में बांग्लादेश में 35 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे। इसके बाद आपको बता दें दूसरे दिन मुकाबला नहीं खेला गया और अब तीसरा दिन का खेल शुरू हुआ है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने शानदार फील्डिंग के जरिए सभी का दिल जीत लिया।
रोहित शर्मा बने सुपरमैन के बाप
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम काफी ज्यादा पकड़ बनाई हुई है। बता दे की भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई थी। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने इन्फॉर्म बल्लेबाज लिटन दास को पवेलियन का रास्ता पकड़ा दिया। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। इस विकट को मोहम्मद सिराज का नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा का माना जा रहा है। क्योंकि हिटमैन रोहित शर्मा ने बल्लेबाज लिटन दास का बेहद ही खतरनाक अंदाज में कैच पड़कर सभी को चकित करके रख दिया।
रोहित शर्मा के कैच पर हैरान हुए सभी खिलाड़ी
आपको बता दे की मोहम्मद सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्होंने लिटन दास को एक आगे की ओर गेंद फेंका, जिसमें लिटन दास आगे बढ़कर 30 यार्ड सर्कल के ऊपर से चौका लगाना चाहते थे, जिसमें वह कामयाब भी हो चुके ही थे, लेकिन बीच में सुपरमैन बनकर कप्तान रोहित शर्मा ने इस गेंद को बाउंड्री पर जाने से रोक लिया और एक हाथ से जबरदस्त कैच पड़कर सभी को हैरान करके रख दिया। बता दे कि रोहित शर्मा की खतरनाक कैच को देखते हुए सभी दर्शन और भारतीय टीम के खिलाड़ी भी हैरान रह गए। एक तरफ शुभमन गिल अपना सर पकड़ लिए तो दूसरी ओर विराट कोहली पूरी तरीके से हैरान रह गए।