चैंपियंस ट्रॉफी 2025

3 विकेटकीपर, 4 ओपनर, तो 5 खतरनाक गेंदबाजों को मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सज धज के तैयार हुयी भारतीय टीम

टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैंन से मशहूर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद ही टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। टी 20 क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अब उनका पूरा ध्यान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है, जिसका आयोजन पाकिस्तान में होगा। हाल ही मे श्रीलंका दौरे में देखा गया भी रोहित शर्मा टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर नए खिलाड़ियों को अवसर प्रदान कर रहे हैं।

आपको बता दें कि टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा ने अपने साथ दो विकेटकीपर रखे हुए थे । आम तौर पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी वन डे गेम का ही एक प्रारूप है जिसमें अधिक मैच होते हैं, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी मे तीन विकेटकीपर शामिल किए जा सकते हैं। विकेट कीपर के संभावित उम्मीदवार के लिस्ट मे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता हैं।

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर भी टीम इंडिया के लिए चार ओपनर चुन सकते हैं। इस ओपनर की लिस्ट में खुद रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के युवा ओपनर बाएँ हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वर्तमान मे गुजरात टाइटंस के कप्तान और टीम इंडिया के युवा उपकप्तान शुभमन गिल शामिल हो सकते हैं।

गेंदबाजी विभाग पर गौर किया जाये तो जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के अलावा तीन और गेंदबाजों को टीम इंडिया में खेलाया जा सकता है। इनमें ज़ोर शोर से अपनी वापसी की आस देख रहे मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह शामिल किया जा सकता हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन खिलाड़ियो के अतिरिक्त तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा को अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित भारतीय क्रिकेट टीम –

* रोहित शर्मा (कप्तान)

* शुभमन गिल

* यशस्वी जायसवाल

* केएल राहुल

* विराट कोहली

* हार्दिक पांड्या

* श्रेयस अय्यर

* संजू सैमसन

* ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

* जसप्रीत बुमराह

* कुलदीप यादव

* मोहम्मद शमी

* अर्शदीप सिंह

* रवींद्र जडेजा

* अक्षर पटेल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *