भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बुमराह एक बार फिर से अपनी चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए हैं.इस बार बुमराह को चोट उनके पीठ में लगी है जिसके कारण से वह आईसीसी के चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बुमराह अपनी चोट की समस्या के कारण खेल के बीच मे ही मैदान से बाहर हो गए थे. इस कारण से क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह चैंपियन ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएंगे?
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से क्या सच में बाहर हो सकते हैं बुमराह ?
ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह अपनी चोट के कारण अभी कुछ वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही रुक सकते हैं. पिछली बार भी जब उन्हें चोट लगा था तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रह कर हीं विशेषज्ञ से परामर्श लिया था. इस बार भी वह एक्सपर्ट की मदद से अपना इलाज करा सकते हैं
आपको बता दे कि पीठ की चोट को तीन ग्रेड में विभक्त किया गया है हर ग्रेड क़ो ठीक होने में समय क़ो भी अलग-अलग निर्धारित किया गया है अगर बुमराह को ग्रेड एक की चोट लगी है तो उन्हें ठीक होने मे दो से तीन हफ्ते समय लगेगा यदि ग्रेड 2 की समस्या है तो उन्हें 6 हफ्ते लग सकते हैं. इसके अलावा अगर ग्रेड 3 की समस्या है तो उन्हें कम से कम 3 महीने क्रिकेट मैदान में वापस होने पर लग सकते हैं
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान में खेला जाएगा.इस टूर्नामेंट पर भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरोध खेलना है. यह भी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना तय है
चैंपियंस ट्रॉफी से जुडी सभी खबर देखें