लाजवंती पौधे जिसे हम छुई-मुई के नाम से भी जानते हैं, बेशक इस पौधे के बारे में तो आपने सुना ही होगा, बचपन में आपने इस पौधे को कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा, इस पौधे की खासियत यह होती है कि इसके पत्ते को छूने के बाद इसके पत्ते सिकुड़ जाते हैं, इस पौधे में एंटीबैक्टीरियल एंटी वेनम तथा एंटीक सेप्टिक जैसे गुण मौजूद है, यह पौधा पेट संबंधित समस्याएं, डायबिटीज, बवासीर तथा पेशाब से संबंधित समस्याओं के लिए काफी लाभदायक है। आज आपको लाजवंती पौधे से होने वाले फायदे के बारे में जानने को मिलेगा जिससे कई रोगों का इलाज होता है ।
लाजवंती या छुई-मुई पौधे से होने वाले फायदे
1. पेट संबंधित समस्याओं से राहत
लाजवंती या छुईमुई पौधे में एंट्री माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं जो पेट के कीड़े मकोड़े को मार देते हैं, यह पेट की बीमारियों से राहत पाने के लिए काफी लाभदायक है।
2. बवासीर से आराम
लाजवंती के पौधों में एंटी इन्फ्लामेटरी के गुण होते हैं जो बवासीर या फिस्टुला से आराम दिलाने में काफी मददगार होते हैं।
3. खांसी तथा साइनस से आराम
लाजवंती के जड़ को गले में बांधने से खांसी के दिक्कतों से आराम मिलता है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके जड़ को घिसकर नाक पर लगाने से साइनस की बीमारियों से भी राहत मिलता है ।
4. पेशाब से संबंधित दिक्कत से आराम
लाजवंती के पौधे में डाययूरेटिक गुण मौजूद होते हैं जो किडनी में बनने वाले टॉक्सिक को बाहर निकालते हैं, यह हमें पेशाब में आ रही दिक्कतों से काफी ज्यादा राहत दिलाते हैं।
5. घाव भरने में मददगार
लाजवंती के जड़ घाव भरने में काफी मददगार होते हैं, इसके जड़ को पीसकर चोट लगे हुए जगह पर लगाने से घाव भरने लगता है और दर्द से भी राहत मिलता है।
6. डायबिटीज में रहता
लाजवंती के पौधे में डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले गुण भी देखे गए हैं।