ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर वनडे विश्व कप जीत लिया । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पैट कमिंस की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की. विश्व चैंपियन टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक कमेंट किया, जिसका अब वॉर्नर ने जवाब दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मोहम्मद कैफ के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विश्व कप फाइनल हारने के बावजूद भारत ‘कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम’ थी। वॉर्नर ने कहा कि ‘आपको तब प्रदर्शन करना होगा जब यह मायने रखता है.’ कैफ ने रविवार को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को छह विकेट से हराने के बाद टीवी चैनल पर यह बात कही थी.कैफ ने टीवी पर कहा, ‘मैं इस बात से सहमत नहीं हो सकता कि सबसे अच्छी टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. कागज पर भारत सर्वश्रेष्ठ टीम है. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने कैफ के दावे का जवाब देते हुए कहा कि कागज पर क्या है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान पर प्रदर्शन करना होता है.
I think someone needs to remind former Indian batter, Mohammad Kaif that World Cup finals are won on a cricket field and not on paper
🏏 #ICCCricketWorldCup #INDvAUS pic.twitter.com/l77gmL6xdw
— Glenn Mitchell (@MitchellGlenn) November 21, 2023
वॉर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे एमके (मोहम्मद कैफ) पसंद हैं। समस्या यह है कि कागज कोई मायने नहीं रखता. अंत में, आपको तब प्रदर्शन करना होगा जब यह मायने रखता है। इसीलिए इसे अंतिम कहा जाता है। यह वह दिन है जो मायने रखता है और यह किसी भी तरफ जा सकता है, यही खेल है। फाइनल में पहुंचने से पहले भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहले 2 लीग मैच हार गया था।