दुनिया भर में मशहूर आईपीएल के रोमांचक लीग का हर क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हर साल की ही तरह अगले साल IPL का नया सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसमें एक बार फिर से रोमांचक मैच और बेहतरीन कप्तानी वाली टीमे देखने को मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं कि अब तक किस टीम के कप्तान ने अपनी टीम को सबसे ज्यादा जीत आईपीएल में दिलाई है।
एमएस धोनी
पिछले कई सालो से चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान व् कैप्टन कुल से मशहूर एमएस धोनी IPL के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। अब तक धोनी ने 226 मैचों में अपनी टीम का कप्तानी किया है, जिनमें से चेन्नई टीम को 133 जीत मिली है, आईपीएल लीग में धोनी का उ जीत प्रतिशत 58.84% है।
रोहित शर्मा
आईपीएल के इतहास में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान हिटमैंन रोहित शर्मा दूसरे सबसे सफल आईपीएल कप्तान हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल के इतिहास में 158 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 87 में उन्हें जीत मिली है, और उनका अब तक जीत प्रतिशत 55.06% है।
गौतम गंभीर,
टीम इंडिया के वर्त्तमान कोच गौतम गंभीर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं, गौतम गम्भीर आईपीएल तीसरे सबसे सफल आईपीएल कप्तान हैं। गौतम गम्भीर ने129 मैचों में अपनी टीम का नेतृत्व किया है, जिनमें से अपनी टीम को 71 में उन्हें जीत दिलाई है, गौतम गंभीर के जीत का प्रतिशत 55.03% है।
विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान व रन मशीन विराट कोहली IPL के इतिहास के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं। विराट कोहली ने IPL के 143 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से अपनी टीम को 66 में जीत दिलाई है, विराट कोहली का जीत प्रतिशत 46.15% है।
डेविड वॉर्नर
आस्ट्रेलिया के ओपनर व धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए कप्तानी की है, आईपीएल के इतिहास ने वह पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं। डेविड वॉर्नर ने 83 मैचों में अपनी टीम का कप्तानी करते हुए 40 मैच में जीत दिलाई है . डेविड वॉर्नर की कप्तानी का जीत प्रतिशत 48.19% है।