गौतम गंभीर: इंडियन क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार बेहद ही सीरीयस आरोप गंभीर पर लगाया गया है। यह आरोप उनके ही टीम कोलकाता नाइट राइडर के पुराने खिलाड़ी मनोज तिवारी ने लगाया है. मनोज तिवारी ने बताया कि साल 20१२ में जब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ जुड़े थे गंभीर ने उन्हें जान से मार देने का धमकी तक दे दिया था, मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया की गौतम गंभीर ने उन्हें जान से करने और गाली त दी थी।
गौतम गंभीर ने दी मारने की धमकी- जाने क्या था मामला
साल 2015 में बंगाल और दिल्ली के बीच मैच खेला जा रहा था तब भी गौतम गंभीर ने तिवारी को गाली दिया था तिवारी ने बताया कि गंभीर पस्लिप पर फिलिडिंग कर रहे थे तो उन्हें गमभीर द्वारा धमकी दिया गया कि “शाम को मिल मैं तुम्हें मारता हूं मैंने इसके जवाब दिया कि शाम को क्यों अभी मुझे मार लो.
मनोज तिवारी ने आगे बताया कि गौतम हमेशा ही लडके मिजाज के रहे है। साल 2010 में जब वह कोलकाता टीम में शामिल हुए थे तो गंभीर हमेशा बे वजह पर उन पर गुस्सा करते थे. एक अभ्यास मैच के दौरान अच्छा खेल दिखाने के बाद भी बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान में ना होने पर खूब गुस्सा गंभीर ने किया था
मनीष तिवारी ने गौतम गंभीर के ऊपर लगाया आरोप
मनीष तिवारी ने गंभीर ने यहाँ तक आरोप लगाया की वह उनके अच्छी प्रदर्शन से भी चिढ़ते थे. उस्थानीय खिलाड़ियों में सबसे अच्छा खेल मनोज तिवारी का था मीडिया में मुझे लेकर काफी चर्चा होने भी लगी थी। इसके बावजूद गंभीर हमेशा उन्हें टारगेट करने के साथ मेरा मनोबल गिराने का काम करते थे मनोज तिवारी ने आगे बताया कि एक बार इतनी जायदा बहस हो गयी थी कि अकरम को बीच बचाव के लिए आना पड़ा था। वरना मारपीट तक की नौबत आ जाती।