टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है । गंभीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली हर गेंद का सामना करने से पहले ओम नमः शिवाय का मंत्र का जाप किया करते थे। गम्भीर और कोहली के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गंभीर के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने टस्ट मैच में जमकर रन बरसाए थे । गम्भीर ने इसी पारी को इंटरव्यू के दौरान अपनी यादों को साझा किया है
.
इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली जब गंभीर से यह सवाल पूछते कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच उस सीरीज के दौरान क्या खास बात उनको गी । इस पर गंभीर ने बहुत सोच समझ कर कहा कि” यह सवाल बहुत अच्छा है। ” सीरीज को याद करते हुए कहा कि वह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी शानदार थी । मैच के दौरान ही विराट कोहली ने गम्भीर को बताया था कि वह हर गेंद खेलने से पहले ओम नमः शिवाय का जाप कर रहे थे । इससे उन्हें बैटिंग करने में काफी ज्यादा सहूलियत मिली थी और लगातार ढाई दिन तक बैटिंग किया था।
कोहली गंभीर इंटरव्यू – वीडियो
View this post on Instagram
आपको बता दे कि विराट कोहली बल्ला ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के साथ खूब जमकर बोला है । विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक अपने कुल 13 मैच खेले हैं , उन्होंने शानदार 54 की औसत से 1352 रन ठोका है जिसमें छः शतक और चार हाफ सेंचुरी है । विराट कोहली की शानदार कप्तानी की बदौलत साल 2018 में भारत नेऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में बुरी तरह से हराया था ।