GOLD NEWS: पिछले कई दिनों से ही , भारतीय बाजार में चांदी की कीमत लगातार ही तेजी दिख रही है। आज के रेट पर नजर डाले तो पुरे भारत में ही चांदी ₹83,000 प्रति किलोग्राम को पार करचूका है। अगर इसकी तुलना कल के रेट से करते है तो ₹500 की वृद्धि हुई है, जिससे करीब करीब चांदी की कीमत ₹83,407 प्रति किलोग्राम हो गई है।
सोने मे आयी भारी गिरावट GOLD NEWS TODAY
वही दूसरी ओर सोना खरींदने वालो के लिए आज का दिन बेहद ही लाभदायक साबित हो सकता है . एक बार फिर से सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई है। पूरे भारत में ही कल सोने की कीमत ₹72,000 के आसपास थी। हालांकि, आज सुबह सोने की कीमत में मामूली कमी आई है। अगर किसी भी जरुरत के लिए आप गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आज का दिन सोना प्रेमी के लिये बहुत ही अच्छा और फायदेमंद साबित हो सकता है।
चांदी खरीदने वालो के लिए आज की तारीख में चांदी नहीं खरीदना चाहिए चांदी की कीमत ₹83,000 प्रति किलोग्राम को पार कर गई है, जबकि कल सुबह के मुकाबले आज ₹83,407 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। देश भर में कल चांदी की कीमत ₹82,954 थी, जो आज बहुत ही ज्यादा तेजी को भी दर्शाती है। आपको बता दें कि चांदी 999 शुद्धता के साथ मोटे तौर पर कीमत पर है, लेकिन चांदी की कीमत में हर दिन ही लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है।