IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें दो मुकाबले खत्म हो चुका है और इन दोनों मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक के बराबरी कर ली है। वहीं अब तीसरा टेस्ट मुकाबले 14 दिसंबर ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा जी हां यह वही मैदान है जहां पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था और एक बार फिर से वह मौका भारतीय टीम के पास आया है जो गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाला है। आपको बता दे को ये टेस्ट मुकाबला भारतीय समय अनुसार 5:30 से शुरू होगा। वही इस मुकाबले में भारतीय टीम के पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह भारी पड़ने वाले हैं आई उन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।
IND vs AUS : कंगारू पर भारी पड़ने वाले है किंग कोहली
आपको बता दे भले ही विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ टेस्ट मैं नहीं चल रहा हो। लेकिन 3 टेस्ट मैच ब्रिसबेन गाबा में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ने वाले हैं। जी हां क्योंकि विराट कोहली के पास वह क्षमता है जो बड़े-बड़े खिलाड़ियों के पास भी नहीं है। हम सभी ने विराट कोहली को पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में 100 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए देखने को मिला। वहीं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में ही दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है विराट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के सामने 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1475 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 7 शतक और चार अर्धशतक निकला है।
यह चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का बजाएंगे बाजा जानिए पूरा अपडेट
आपको बता दे भारतीय टीम के यह 4 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम पर हमेशा से भारी पड़ते आए हैं। जी हां जब पिछली बार गाबा टेस्ट मैच देखने को मिला था, तब उस समय ऋषभ पंत, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़े थे। उस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बेहतरीन जीत हासिल भी करी थी उस मुकाबले में चारों खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिली थी यही कारण है कि सभी फैंस और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद रहेगी इन चार खिलाड़ियों से की एक बार फिर से गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़े।
आपको बता दे साल 2021 में गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे, वहीं भारतीय टीम ने 336 रन बनाए। इसके बाद कंगारू ने 33 रनों की बढ़ते लेते हुए दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे जिसके चलते भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट्स इस मुकाबले को जीत लिया था। जिसमें ऋषभ पंत ने यादगार पारी खेली थी ऋषभ पंत 89 रन की पारी खेलते हुए आखिरी दम तक भारतीय टीम को मैच जिताया था। वही ऋषभ पंत के अलावा शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़े थे। गिल ने दूसरी पारी में 91 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज बिगड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर
आपको बता दे मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया पर गेंदबाजी से भारी पड़ने वाले हैं जी हां पिछली बार जब गाव में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना था तब उसे समय मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल करी थी जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी थी इनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया था। जी आपको बता दें जब पिछली बार गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम टारगेट का पीछा करने उतरी थी।
तो उस समय 186 रनों पर 6 विकेट भारतीय टीम गवा दिए थे, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 217 गेंद का सामना करते हुए 123 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप करी थी जिसमें वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से 62 रन आए थे। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था, उसमें वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट हासिल किए थे।