भारत के लिए अश्विन बने संकट मोचन, वही जडेजा ने भी अपनी बल्लेबाजी की धार से बांग्लादेश की निकाली हेकड़ी

IND vs BAN Day one : भारत के लिए अश्विन बने संकट मोचन, वही जडेजा ने भी अपनी बल्लेबाजी की धार से बांग्लादेश की निकाली हेकड़ी

IND vs BAN Day one: आज भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया जो की चेन्नई के चेपौक मैदान में खेला गया है। वही आपको बता दें कि पहले मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने भारतीय टीम के मध्य क्रम बल्लेबाजी को पूरी तरीके से अपने खतरनाक गेंदबाजी से द्वस्त कर दिया था। वही आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली और शुभमन गिल का विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम पूरी तरीके से स्ट्रगल करते हुए नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत को एक बार फिर से मुकाबले में लाकर खड़ा कर दिया।

अश्विन जडेजा के बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने बनाई पकड़

मैच की शुरुआती समय में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन मोहम्मद ने अपने खतरनाक गेंदबाजी से भारत के मध्य क्रम के सभी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद थोड़े समय के लिए ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने मुकाबला को बनाए रखा, लेकिन उन्होंने भी अपना विकेट गवा दिया। वही फिर मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर अपने आक्रामक बल्लेबाजी से भारत को एक बार फिर से मुकाबले में बनाए रखा है। आपको बता दें कि चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अपने बल्लेबाजी का परचम लहराया है।

अश्विन ने शतक ठोक बांग्लादेश को दिया जख्म, जडेजा ने ठोक दी कील, दोनों ने जीता सबका दिल

अश्विन ने ठोका अपने करियर का छठा शतक

जहां एक तरफ सभी बड़े बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। वही रविचंद्रन अश्विन ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए लाजवाब बल्लेबाजी करी है। बता दे की रविचंद्र अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 102 रनों की पारी खेली है जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल है। वही रविंद्र जडेजा ने भी अश्विन का साथ निभाते हुए 86 रन की पारी खेली है। आपको बता दें कि अश्विन ने अपने इस शतक को लगाते ही अपने करियर का छठा शतक पूरा कर लिया है। इन दोनों बल्लेबाजों के चलते भारत पहले इनिंग में 339 पर 6 विकेट है।

 

6 गेंद में 6 छक्के की ठानकर उतरे अश्विन, अनजाने में बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *