ind vs ban

IND vs BAN T20: नीतीश रेड्डी और रिंकू ने कही का नही छोड़ा, सालों साल याद रहेगी बांग्लादेश को ये हार, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs BAN T20: भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा T20 मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला काफी बेहतरीन देखने को मिला है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला है। आपको बता दें कि भले ही भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला हो, लेकिन नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने बांग्लादेश को ऐसी सबक सिखाई है जो शायद कभी ना भूल पाएंगे।

 

IND vs BAN T20: नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह के खतरनाक पारी से उड़ी बांग्लादेश

 

आपको बता दें कि टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो जाने के बाद मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने ज्यादा वक्त ना गवाते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। जी हां नीतीश कुमार रेड्डी ने मात्र 34 गेंद में 74 रन की ताबड़तोड़ तोड़ पारी खेली। जिसमें उन्होंने 7 बड़े छक्के और चार चौके लगाए हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह ने भी लाजवाब बल्लेबाजी का नजारा दिखाया इन्होंने भी 29 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली है। जिसमें रिंकू सिंह के बल्ले से तीन बड़े छक्के और पांच चौके निकले हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए बांग्लादेश को कहीं का नहीं छोड़ा है।

 

पहाड़ जैसे लक्ष्य को पूरा न कर पाई बांग्लादेश

आपको बता दे की टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर बोल बाला शुरू कर दिया भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 221 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। लेकिन इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने पूरा नहीं कर पाया। जिसके चलते बांग्लादेश ने मात्र 20 ओवर में 135 रन ही बनाया। भारतीय टीम की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और नीतीश कुमार रेड्डी ने 2 विकेट लिए। वही अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव और रियान पराग ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

इस हार से दर्ज हुआ बांग्लादेश के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

आपको बता दें कि बांग्लादेश के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जोकि यह रिकॉर्ड एक T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में सबसे अधिक छक्का खाने का है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में एक मैच में सबसे अधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें रिंकू सिंह ने तीन छक्के मारे, नीतीश कुमार रेड्डी ने 7 और हार्दिक पांड्या ने 2 रियान पराग ने 2 और एक छक्का अर्शदीप सिंह ने लगाया है। जिसमें भारत ने कुल 15 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बना दिया।

 

SURYA KUMAR AUR SHIVAM DUBEY

IND vs BAN T20: सूर्यकुमार और शिवम दुबे में छिड़ी जंग, रोहित शर्मा के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ बन जाएंगे नंबर 1

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *