टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान में 19 सितंबर से बांग्लादेश के विरुद्ध शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ की में व्यस्त हो गए हैं। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा रणनीति विकसित करने के लिए आपस में मिलकर काम कर रहे हैं। भारत बांग्लादेश की टीम को कम नहीं आंकना चाहेगा, जिसने हाल ही में पाकिस्तान को हराया था।
ऐसा तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के लिए इनिंग की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों खिलाड़ी पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर चुके हैं और शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इससे पहले इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज में एक साथ ओपनिंग शुरू की और इंग्लैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को जारीबरक़रार रखा था ।
ओपनिंग जोड़ी की बाद बात करते है तीसरे नम्बर की , युवा खिलाड़ी शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं, टेस्ट टीम में काफी समय तक यह स्थान पहले दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास था। पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, अपने फिक्स स्थान यानी की चौथे पर ही नजर आएंगे। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को पांचवें नंबर पर मौका मिल सकता है।
बात करे नम्बर सिक्स पोजीशन की तो विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत की अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता के बारे में हम सभी जानते हैं। पन्त को टीम में मौका मिलने की स्थिति में युवा बल्लेबाज विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर किया जा सकता है क्योंकि गंभीर चाहते हैं कि पंत दिसम्बर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपने जबरजस्ट फॉर्म में रहें।
बांग्लादेश के लिए पहले मैच भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार हो सकती है :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।