IND VS BAN: भारतीय T20 क्रिकेट टीम में करीब 3 साल बाद एक खूंखार गेंदबाज ने वापसी किया है. इस गेंदबाज की वापसी के बाद टीम इंडिया में खलबली मच गयी है.अपनी टीम इंडिया में वापसी के बारे में इस गेंदबाज ने कभी नहीं सोचा था. मैच के दौरान अपनी शानदार वापसी के बाद बताया कि यह उनका पुनर्जन्म है.यह शानदार प्रतिभाशाली गेंदबाज सात तरीके से गेंदबाजी करने में माहिर है इस गेंदबाज का करियर लगभग खत्म माना जा रहा था कि बीसीसीआई और गम्भीर ने उन्हें अचानक से मौका देकर एक अच्छा काम किया है . बांग्लादेश के खिलाफ T20 मैच में उन्होंने 1058 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस किया है.
IND VS BAN खत्म हो गया था इस खिलाड़ी का करियर
बांग्लादेश के विरुद्ध वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट चटका है .जिसकी बदौलत बांग्लादेश 127 रन पर ढेर हो गई और 49 गेंद रहते हुए भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया. भारतीय क्रिकेट टीम में 3 साल बाद वापसी करने पर इसे इमोशनल मोमेंट करार दिया है. उन्होंने दिग्ग्ज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए उनके मदद की भरपूर सराहना किया है. टीम इंडिया में वापस आकर वरुण को पुनर्जन्म जैसा प्रतीत हो रहा है
आपको बता दे कि बांग्लादेशी खिलाफ पहले T20 मैच में वरुण ने काफी किफायती गेंदबाजी किया . उनकी गेंदबाजी को समझने में बंगलादेशी बल्लेबाज पूरी तरह तरह से नाकामयाब रहे . 33 वर्षीय लेग स्पिनर खिलाडी वरुण का यह सातवां T20 मैच था . इस गेंम का पूरा उन्होंने आनंद लिया और मैच के बाद कहा कि “मै वर्तमान में जीना चाहता हूं इसलिए मैं बहुत ज्यादा सोच विचार करके नहीं चलता हूं आईपीएल के कुछ टूर्नामेंट के लिए एक अच्छा टूर्नामेंट साबित हुआ था वरुण ने आगे बताया कि टीएनपीएल के दौरान भारत दिग्गज लेग स्पिनर अश्विन ने काफी मदद किया . उन्होंने उनका काफी ज्यादा मनोबल बढाया है”