ind vs nz

IND vs NZ result : 36 साल के बाद न्यूजीलैंड को मिला भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत, सीरीज में मजबूत करी अपनी पकड़

IND vs NZ result: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मुकाबला के सीरीज में पहला टेस्ट मुकाबला समाप्त हो चुका है। जो की बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम पर दबदबा बनाते हुए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। आपको बता दें पहला टेस्ट मुकाबला न्यूजीलैंड ने भारत पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करी है वही इस जीत के बाद न्यूजीलैंड 1–0 से बढ़त बना लि है। वही इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत पर शुरू से ही दबाव बनाकर काफी दुविधा में डाला था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 46 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 402 रन बना डाले थे। जिसमें रचिन्न रविंद्र के 134 रन और देवेन कन्वे के बल्ले से 91 रन निकले थे।

India vs New Zealand

IND vs NZ result: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया करारी हार

पहला टेस्ट मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए बेहद शानदार गया है और भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा बेकार। न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 46 रन पर ऑल आउट हो जाने के बाद दूसरी पारी में सरफराज खान और ऋषभ पंत के बल्ले ने मैच को संभाले रखा था। दूसरी पारी में सरफराज खान ने 150 रन बनाया था और ऋषभ पंत ने 99 रन। इन दोनों बल्लेबाजों के चलते भारतीय टीम 462 रन बनाई थी जिसमें न्यूजीलैंड को केवल 107 रनों की जरूरत थी।

 

36 साल के बाद न्यूजीलैंड ने किया यह कारनामा

न्यूजीलैंड की तरफ से 107 रनों के लक्ष्य को पार करने के लिए मैदान में उतरते हैं न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम। जिनको जसप्रीत बुमराह पहले ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू करके सभी की उम्मीद जगा देते हैं। जी हां जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान को एलबीडब्ल्यू कर दिया था, जिसके बाद से लोगों के मन में यह ख्याल आ रहा था कि भारत एक बार फिर से कम बैक कर सकता है। लेकिन तभी मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं देवेन कन्वे और विल यंग ने अपना विकेट ना गवा कर न्यूजीलैंड को एक बेहतरीन जीत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई जो कि न्यूजीलैंड के लिए जीत लेकर आई।

आपको बता दे की टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम भारत में 36 साल के बाद पहली बार टेस्ट मैच में जीत हासिल करी है। जी हां इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 1988 में खेली गई सीरीज के दौरान भारत को उनके घर में ही टेस्ट मुकाबले में हराया था।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *