भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 3 टेस्ट मैच के सीरीज में न्यूजीलैंड ने इस सीरीज को न केवल अपने नाम किया, बल्कि भारतीय टीम को क्लीन स्वीप करके इतिहास बना डाला है। जी हां आपको बता दे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरीके से हराकर 94 साल बाद एक इतिहास कायम किया है। जो कि आज तक किसी भी टीम ने नहीं कर पाया था। बता दे की न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले दोनों टेस्ट मुकाबले में भारत को करारी हार दी थी और सीरीज को अपने नाम कर चुके थे। लेकिन इस मुकाबले में भारत को केवल अपनी लाज बचाने थी, जो कि वह करने में भी भारतीय टीम नाकामयाब रहे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हल्ला बोलते हुए भारत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए।
न्यूजीलैंड ने भारत की सर जमीन पर ही किया शर्मशार
आपको बता दें 94 साल के बाद कोई भी क्रिकेट टीम भारत को पहली बार 3 या उससे अधिक टेस्ट मैच की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करके इतिहास बना डाली है। जी हां इससे पहले किसी भी टीम ने भारत के सर जमीन पर ही टीम इंडिया को कभी भी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं किया था। लेकिन आज न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत को तीनों मुकाबले में करारी शिकाशत देकर क्लीन स्वीप करते हुए एक नया इतिहास कायम किया है।
भारत के सभी बल्लेबाजों की निकल गई हेकड़ी
आपको बता दे इस सीरीज में भारत के सभी बल्लेबाज शुरुआती मुकाबले से ही बेहद खराब फार्म से गुजरे हैं। जी हां चाहे विराट कोहली के बारे में बात करी जाए या फिर कप्तान रोहित शर्मा। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मुकाबले से ही बेहद खराब प्रदर्शन करके दिखाया है। पहले टेस्ट मैच दूसरी टेस्ट मैच और तीसरे टेस्ट मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा। वहीं इनके अलावा भी किसी भी बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड पर हल्ला नहीं बोल पाया जिन कारण से आज इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने अपना दबदबा बनाते हुए टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो गई।
आखिरी टेस्ट मुकाबले में चमके न्यूजीलैंड के एजाज पटेल
आपको बता दें की आखिरी टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अकेले लेकर भारत की कमर तोड़ डाली। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 3 विकेट लिए। वही मैट हेनरी ने एक विकेट। बता दे की एजाज पटेल ने शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को अकेले खदेड़ डाला। एजाज पटेल की खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के सामने सर झुकाना पड़ गया। वही इस मुकाबले के बाद एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी दिया गया। और विल यंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।