IND vs NZ test:भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाकर भारत को एक बार फिर से मुकाबले में लाकर खड़ा कर दिया है। बता दें कि बेंगलुरु में खेले जा रहे हैं चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने चौथे दिन अपने करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है जिसके बाद से उनकी हर जगह तारीफें करी जा रही है।
IND vs NZ test: अपने करियर का पहला शतक ठोक चिन्नास्वामी में लहराया परचम
आपको बता दें कि सरफराज खान पिछले कई महीनो से भारत के लिए डेब्यू करना चाह रहे थे, हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी करी थी। वहीं फरवरी 2024 में डेब्यू करने के बाद सरफराज खान को पूरे चार मुकाबले खेलने पड़े तब जाकर आज बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए शतक बना डाला है। आपको बता दें कि सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों को बेहतरीन तरीके से खेल और अपने लाजवाब बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए 110 गेंद पर शानदार शतकीय पारी खेली।
मरे हुए मुकाबले में एक बार फिर से जान डाली सरफराज के बल्ले ने
आपको बता दे की भारतीय टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 46 रन पर ऑल आउट हो गए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बना डाले थे। जिस कारण से न्यूज़ीलैंड 356 रन की बड़ा हासिल करके खेल रही थी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम के ऊपर काफी ज्यादा दबाव बनी थी, सबका यह मानना था कि यह मुकाबला भारत के हाथ से निकल चुका है।
लेकिन मुकाबला के चौथे दिन सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी करी है और भारत को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। जी हां सरफराज खान के बल्ले ने आज यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें चमकता सितारा माना जाता है। भारत के लिए अपना पहला शतक लगाकर सरफराज खान ने मरे हुए मुकाबले में एक बार फिर से जान डालने का काम किया है इस शतक से भारतीय टीम काफी ज्यादा मजबूत पकड़ बना चुकी है।