भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया। लेकिन भारत की टीम के एक स्पिन गेंदबाज ने अकेले अपने दम पर भारत के मुट्ठी में मुकाबला कर दिया था, लेकिन अंत के समय में साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में और भी रोमांच बढ़ा दिया है। आपको बता दे भारतीय टीम के वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर पूरी तरह से अकेले बर्बाद कर दिया था। अपने चक्रव्यूह में फंसा कर दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह दबोचने की कोशिश तो करी, लेकिन मैच को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।
अकेले 5 विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती ने मचाया तहलका
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए मैदान में तहलका मचा कर रख दिया। चक्रवर्ती ने अकेले साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर अपने नाम बेहतरीन रिकॉर्ड कायम किया है। आपको बता दे वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्क्रम, हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरीक क्लासेन, डेविड मिलर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को मैदान में टिकने नहीं दिया।
वरुण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में नहीं फंसा साउथ अफ्रीका
आपको बता दे इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने अकेले 5 विकेट लेकर भारतीय टीम के पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर ने 5 विकेट लिया हुआ है। वही इस मुकाबले मैं वरुण चक्रवर्ती ने अपने आखिरी ओवर में 2 विकेट निकाले थे जिसके बाद उन्हें हैट्रिक लेने का भी मौका बना था, लेकिन वह हैट्रिक लेने में नाकामयाब रहे। चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में नहीं फसी साउथ अफ्रीका अंत के समय में त्ट्रीसटन स्टब्स और गेराल्ड कोयट्जी ने मुकाबले को भारत के मुट्ठी से छीन लिया।