IND VS SA 3RD T 20

30 चौके, 25 छक्के तिलक वर्मा के शतक और अर्शदीप सिंह की बॉलिंग से सेंचुरियन में जीता भारत, सीरीज में 2-0 से आगे

चार मैचो की T20 सीरीज में भारतीय टीम में तीसरे T20 मैच में साउथ अफ्रीका को हरा करके सीरीज में बढ़त बना लिया सेंचुरियन पार्क में खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया. मध्य क्रम के तूफानी बल्लेबाज क्लासेस और यानसेन ने भारतीय टीम को एक बार जरूर मुसीबत में डाल दिया था लेकिन अंत में अर्शदीप सिंह ने दोनों को पेवेलियान भेजकर भारतीय टीम को जीत दिला दिया
इस मैच मे भारतीय टीम के लिए विजेता तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए

थोड़ी देर रुक जाते क्लासेन और याँसेन तो फेर देते अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा के खेल पर पानी

पहले बैटिंग करते हो भारतीय टीम ने 200 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके में जवाब मे अफ्रीका टीम ने 16 ओवर मे 142 पर 5 विकेट गिरा लिया था इसके बाद भारत के जीत अब बेहद आसान दिखाई दे रही थी लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज क्लासेन और याँसेन ने यहां से भी भारतीय टीम को मुसीबत मे डाल दिया उन्हें चौके छक्के लगा करके अपनी टीम को अपनी जीत दिलाने में प्रयास में लग गए लेकिन टीम के तेज गेंदबाज अरशदीप सिंह ने अपने 18 और में क्लासेंन को और फिर उसके बाद यानसेन को आउट कर भारतीय टीम को जीत दिला दिया अफ्रीका ने 20 ओवर खेलते हुए 208 रन ही बना सक सबसे ज्यादा भारतीय टीम की ओर से अरशदीप सिंह ने तीन और वरुण ने दो विकेट लिया

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 2024

आपको बता दे कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के शानदार शतक की मदद से 219 रनो का स्कोर खड़ा किया था.संजू सैमसन के सस्ते पर आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आये तिलक वर्मा ने 56 रन का सामना करते हुए 107 रनों का शानदार पारी खेला इस पारी के दौरान तिलक वर्मा ने साथ छक्के और आठ चौके भी जड़े तिलक वर्मा का यह पहला T20 इंटरनेशनल सेंचरी था वही दूसरी ओर अभिषेक करना भी 50 रन बनाएं.हार्दिक पांड्या और रमनदीप सिंह ने 18और 15 रन का स्कोर बनाया

चार मैचो की T20 सीरीज में तीसरा मैच जीतकर भारती टीम ने दो- एक की बढ़त बना ली है /सूर्यकुमार यादव की कप्तानी भारतीय टीम यह सीरीज अब हार नहीं सकती है अब आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम मैदान में दिखाई देगी . दोनों टीमों के बीच यह मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा

 

देखें हाईलाइट 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *