भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम को जीता हुआ मुकाबला गवाना पड़ गया। जी हां इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को काफी कड़ी टक्कर दी और दूसरे T20 मुकाबले को अपने नाम कर साउथ अफ्रीका एक-एक से बराबरी कर ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 124 रन ही बना पाई थी। वहीं इस छोटे से लक्ष्य को पार करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की भी हालत खराब हो गई थी। भारत के वरुण चक्रवर्ती ने अकेले 5 विकेट लेकर भारतीय टीम के मुट्ठी में मुकाबला रख दिया था, लेकिन अंत के समय में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मार ली। कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव ने मेहनत किया मगर हार मिल गया
अंत के समय में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी
आपको बता दे की दूसरे T20 में भारतीय टीम लगभग इस मुकाबले को जीत चुकी थी। लेकिन साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। आपको बता दे साउथ अफ्रीका एक समय पर 7 विकेट गवा कर मात्र 86 रन ही बनाए थे। लेकिन इस स्टब्स और गेराल्ड कोयट्जी ने 42 रन की साझेदारी करी जो की आठवीं विकेट के लिए था और इस दोनों बल्लेबाज के महत्वपूर्ण योगदान के बदौलत साउथ अफ्रीका ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले को हार जाने के बाद यह बयान दिया है कि
आपको हमेशा जो भी स्कोर मिलता है, उसका समर्थन करना चाहिए T20 मुकाबले में आप 125 या 140 रन कभी भी नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन मुझे अपने सभी लड़कों पर भरोसा था, कि वह अच्छी गेंदबाजी करेंगे। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ करते हुए कहां की, T20 मैच में 125 रन का बचाव करते हुए 5 विकेट लेना इस स्थिति में अविश्वसनीय माना जाता है। वरुण ने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत करी है और वह इस मौके का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। सभी ने इसका आनंद लिया और वरुण का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। दो मुकाबला और बाकी है जिसमें सभी को ढेर सारा मनोरंजन देखने को मिलेगा।