IND vs SA T20 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हराकर 2–1 से बढ़त बनाते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया। वही इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में सबसे बड़ा योगदान बल्लेबाजी का रहा। जी हां तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को सीरीज मैं चैंपियन बना दिया। जिसके चलते तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। वहीं मैच खत्म हो जाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की शानदार पारी पर एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि, अगर वह ऐसा ना करते तो यह सीरीज हाथ से चला जाता।
अगर तिलक वर्मा नही करते ऐसा तो सीरीज को ले जाते साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 T20 के मुकाबले में भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। जहां पर तिलक ने सबके उम्मीदों को जगाते हुए दक्षिण अफ्रीका पर आक्रामक बल्लेबाजी करी। बता दे की तिलक वर्मा ने 190 से भी अधिक स्ट्राइक रेट से साउथ अफ्रीका के खिलाफ रन बनाया है। तिलक के इस जबरदस्त पारी के बदौलत भारतीय टीम 220 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के खिलाफ खड़ा कर पाई। वही आपको बता दें तिलक वर्मा के बेहतरीन शतकीय पारी पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा खुलासा किया है।
IND vs SA T20 सूर्या के बयान ने खोला तिलक वर्मा के शानदार पारी का राज
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया उसने मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पूछा, आपको बता दें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि तिलक वर्मा में मेरे कमरे में आकर मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जा सकता हूं। इसके बाद मैंने उन्हें इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। मैंने उनसे कहा कि आज उनका दिन है और उन्हें इसका लुफ्त उठाना चाहिए। मैं जानता था कि वह क्या करने में सक्षम है और उनके लिए बहुत ज्यादा खुश हु, वह निश्चित रूप से आगे चलकर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सक्षम है। उन्होंने इसके लिए कहा और कर के भी दिखाया।
कप्तान सूर्या कुमार यादव ने युवाओं को जमकर करी तारीफ- क्लीक करें
इसके अलावा आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने सभी युवा बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहां है कि, मैं बहुत ज्यादा खुश हूं हमने टीम मीटिंग में जो बात करी थी वही आज हुआ है। हमने वैसा ही क्रिकेट खेल जैसा हम चाहते थे। युवा खिलाड़ियों को हम वही करने के लिए कह रहे हैं जैसा वह नेट में अपनी फ्रेंचाइजी और अपने राज्यों के लिए करते हैं। भले ही वह कुछ पारियों में अच्छा नहीं कर पाते हो, लेकिन वह अपने इरादे और अपने खेल का समर्थन हमेशा करते हैं। जब मैं भी युवा बल्लेबाज था तो इसी तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखता था। तो इससे मेरा काम बहुत आसान हो जाता है और मुझे लगता है कि हम सभी सही दिशा में जा रहे हैं।