टीम इंडिया : इंडियन और कैरिबियन दोनों टीम के बीच भारत में आखिरी बार साल 2022 में सीरीज आयोजित की गई थी। इसके बाद से वेस्टइंडीज की टीम पिछले दो वर्षों में भारत का दौरा नहीं कर पाई है। एक स्पोर्ट चैनल के मुताबिक, BCCI और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए सहमती बन रही है सूत्रों के अनुसार वेस्टइंडीज की टीम को कमजोर मानकर उसके खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम की जल्द घोषणा किया जा सकता है। इस सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ को सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है और आठ नए खिलाड़ियों को इस सीरीज में शामिल किया जा सकता है
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम साल 2026 में भारत का दौरा कर सकती है । साल २०२६ के सितंबर और अक्टूबर में वे भारत में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेंगे।साल 2027 विश्व कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत की विश्व कप की तैयारियों के लिए काफी ज्यादा अहम होगी। इसलिए चयन समिति वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों फॉर्मेट की टीम के साथ प्रयोग कर सकती है।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2026 की सीरीज में वनडे और टी20 की कप्तानी मिलने की भी सम्भावना है। गायकवाड़ इससे पहले 2023 एशियाई खेलों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, जहां उन्होंने टीम को स्वर्ण पदक दिलाया था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर, समित द्रविड़, मुशीर खान, प्रियम गर्ग, तनुश कोटियन, यश ठाकुर, अर्शिन कुलकर्णी और प्रभसिमरन सिंह जैसे नए खिलाडी भी शामिल हो सकते हैं।
संभावित टीम इंडिया वेस्टइंडीज सीरीज के लिए
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अर्जुन तेंदुलकर, समित द्रविड़, मुशीर खान, प्रियम गर्ग, तनुष कोटियान, यश ठाकुर, अरशीन कुलकर्णी, प्रभसिमरण सिंह (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, साई सुदर्शन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह