इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचो की T20 सीरीज का आगाज कुछ दिनो बाद यानि की जनवरी से भारतीय धरती पर खेला जाएगा । सीरीज का पहला मैच 20 जनवरी को खेला जाएगा । मेहमान टीम इंग्लैंड ने वन डे और टी 20 सीरीज दोनों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दिया है। आइये एक नजर डालते हैं पहले T20 में इंग्लैंड के तरफ से प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ी को जगह दी जा सकती है। इंग्लैंड की टीम में कुछ नए चेहरे को भारतीय दौरे पर मौका मिल सकता है। स्पिनर खिलाड़ी बिल जैक भारतीय टीम के खिलाफ T20 सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
इंगलेंड मे T20 सीरीज के लिए जिस टीम का चयन हुआ है उसमें दो बल्लेबाज ,तीन विकेटकीपर और 5 बल्लेबाज और गेंदबाज रूप में इंग्लैंड की टीम मैदान में दिखाई देगी। भारत के विरुद्ध पहले T20 टीम में गौर करें तो डाकेट और साल्ट पारी की शुरुआत करेंगे। नंबर तीन पर जोस बटलर के खेलने की पूरी उम्मीद है। नंबर चार पर बीथल और पांच पर ब्रूक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगेइसके बाद टीम में आलराउंडर ओवरटनऔर जोफ्रा आर्चर दिखाई देंगे। टीम में एटकिंसन मार्कवुड आदिल भी खेलते हुए दिखाई देंगे । इस तरीके से 5 विषेसज्ञ गेंदबाज और 6 बल्लेबाजों के साथ इंग्लैंड की मैदान में दिखाई दे सकती है
पहले मैच में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जाने अभी
बेन डकेट, फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और गस एटकिंसन.
पूरी सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की टी20 टीम-
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जैकब बीथल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद.
इंडिया और इंग्लैंड की टी20 सीरीज का समय सारीणी –
22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
2 फरवरी- पांचवा टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)